दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 41 लाख 80 हजार को पार कर गई है। जबकि 14 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 80 हजार को पार कर गई है और 13 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
नेपाल में संक्रमितों की संख्या 121 पहुंची
- नेपाल में सोमवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए। इनमें आठ से भारत से लौटे थे। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 121 हो गई है।
पाकिस्तानी सेना के मेजर मुहम्मद असगर की कोरोना से मौत
- पाकिस्तानी सेना के मेजर मुहम्मद असगर की कोरोना से मौत हो गई है। सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें सीएमएच पेशावर में भर्ती कराया है। वहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन कोरोना वायरस से पीड़ित मेजर ने दम तोड़ दिया। इस बात की जानकारी डीजी ने दी। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 30,000 की संख्या के पार हो गई है। पाकिस्तान वैश्विक कोरोना वायरस रैंकिंग में 20वें पायदान पर पहुंच गया है।
Major Muhammad Asghar laid his life in the line of duty at #Torkham border in fight against #COVID-19. Evacuated to CMH Peshawar with breathing problems, was put on ventilator but succumbed to Corona Virus. There is no cause bigger than serving the Nation.#OurMartyrsOurHeroes pic.twitter.com/3mtCKyRycq
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) May 10, 2020
सिंगापुर में 486 नए मामले
- सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 486 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,822 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में मामलों की कुल संख्या 23,822 हो गई है।
- मंत्रालय ने बताया कि रविवार तक इस महामारी से 2,715 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है और इस वायरस से संक्रमित पाए गए छह अन्य की मौत अन्य कारणों से हुई है।
दुनियाभर में कोरोना के कारण 282,000 मौतें
- जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना के 4.1 मिलियन से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें कम से कम 282,000 मौतें शामिल हैं।
अमेरिका में कोरोना के 1.3 मिलियन से अधिक मामले
- अमेरिका में कोरोना के 1.3 मिलियन से अधिक मामले सामने आए हैं और कम से कम 79,500 मौतें हुई हैं।
कुवैत में भारतीय डॉक्टर की कोरोना से मौत
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत में एक भारतीय दंत चिकित्सक की मौत कोरोना संक्रमण से हो गया है। कोरोना वायरस से अब तक देश में दो चिकित्सा पेशेवरों की मौत हो गई है।
- समाचार वेबसाइट timeskuwait.com ने बताया कि 54 वर्षीय डॉ. वासुदेव राव का शनिवार को जाबेर अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा था।
- राव कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सकों के संगठन के सदस्य थे। संगठन ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।
अमेरिका में चीन का निवेश 2009 के बाद सबसे निचले स्तर पर आया
- पिछले साल अमेरिका में चीन का प्रत्यक्ष निवेश 2009 की आर्थिक मंदी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
- गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते वैश्विक व्यापार के बंद होने से पहले यह गिरावट आई।
- दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव और चीन सरकार के विदेश में निवेश पर कुछ प्रतिबंध लगाने के कारण अमेरिकी में बीजिंग का निवेश घटा है।
- अमेरिका-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति और रोडियम ग्रुप कंसल्टेंसी की सोमवार को आई रिपोर्ट में पाया गया कि अमेरिका में चीन का प्रत्यक्ष निवेश 2018 के 5.4 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 2019 में पांच अरब डॉलर रह गया, जो 2009 की मंदी के बाद सबसे कम है।
अमेरिका: उपराष्ट्रपति का सहायक कोरोना संक्रमित मिला
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का एक सहायक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद पेंस एकांतवास में चले गए हैं।
- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 776 लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में एक जून तक लॉकडाउन
- इंग्लैंड में कोरोना महामारी की वजह से लगा लॉकडाउन एक जून तक बढ़ा दिया गया है।
- प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मुताबिक सार्वजनिक संस्थानों को एक जुलाई से खोल सकते हैं।