वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 01 May 2020 10:25 AM IST
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
सार
दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…
विस्तार
कोरोना वायरस अपडेट्स:-
दुनिया को दक्षिण कोरिया की राह पर चलना चाहिए: एंटोनियो गुटेरेस
- संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि विश्व दक्षिण कोरिया के ‘उल्लेखनीय उदाहरण’ का अनुसरण करेगा, जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में ‘अत्यधिक सफल’ रहा है और कोविड-19 से उबरने में जलवायु परिवर्तन से निपटने की योजना बना रहा है।
- एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार की उस घोषणा की ओर संकेत किया कि ‘कोरिया गणराज्य में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं है।’ उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि कोरिया गणराज्य के इस उदाहरण का दुनिया में कई अन्य देश भी अनुसरण करेंगे।’
फीफा विश्व कप 2022 का ‘एंबेसडर’ कोरोना संक्रमित
- कतर में 2022 में होने वाले फीफा विश्व कप फुटबाल के एक ‘ब्रांड एंबेसडर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की। कतर के पूर्व मिडफील्डर 54 वर्षीय आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं।
- टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’
अमेरिका में 24 घंटे में 2000 मौतें
- अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 24 घंटे की अवधि के भीतर कोरोना वायरस के कारण 2,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
- अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है।
- गुरुवार को देश में इस संक्रमण के कारण 2,053 लोगों की मौत हुई और उससे पहले बुधवार को 2,502 और मंगलवार को 2,207 लोगों ने इस संक्रमण के कारण जान गंवाई।
- बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 से अब तक कम से कम 62,906 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन मुझे दोबारा जीतता नहीं देखना चाहता: ट्रंप
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आरोप लगाया कि चीन उन्हें इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में निर्वाचित नहीं देखना चाहता है। इसका मुख्य कारण चीन से लिया गया अरबों डॉलर का आयात शुल्क है।
- ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कुछ तथ्य देखे हैं जिससे वुहान लैब से कोरोना का संबंध दिखता है।
- उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर चीन पर टैरिफ पर विचार कर रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ को खुद के लिए ‘शर्मिंदा’ होना चाहिए: ट्रंप
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को खुद के लिए शर्मिंदा होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने वुहान में वायरस उत्पन्न होने के बाद कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन के लिए एक जनसंपर्क एजेंसी की तरह काम किया है।
- ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस पर डब्ल्यूएचओ की भूमिका की जांच शुरू की है, और अस्थायी रूप से इसके लिए अमेरिका की वित्तीय सहायता को निलंबित कर दिया है।