Coronavirus World Live Updates Covid 19 Cases In World Hindi News 19th May Positive Cases And Death Toll Rises America, Italy, Pakistan, Britain – Corona World Live: सिंगापुर में 450 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार




दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस से प्रभावित
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

सार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 16 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 48 लाख को पार कर गई है। जबकि 18 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 90 हजार को पार कर गई है और 15 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्सः

डब्ल्यूएचओ के सदस्य देशों ने एजेंसी की स्वतंत्र जांच के लिए सहमति व्यक्त की

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य देशों ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की कोरोना प्रतिक्रिया की स्वतंत्र जांच के लिए सहमति व्यक्त की। 

सिंगापुर में 450 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 28 हजार के पार

  • सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 450 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें लगभग सभी विदेशी श्रमिक हैं। सिंगापुर का सिर्फ एक नागरिक संक्रमित पाया गया है। संक्रमित विदेशी कर्मियों में कई भारतीय नागरिक हैं। इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,794 हो गई है।

पाकिस्तान ने वुहान शहर में फंसे 274 छात्रों को वापस बुलाया

  • पाकिस्तान ने आखिरकार चीन के वुहान शहर में फंसे 274 छात्रों को वापस बुलाया। ये सभी कोरोना वायरस महामारी के कारण वहां दिसंबर से फंसे थे। 

जांच की मांग के आगे झुका डब्ल्यूएचओ

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में संगठन की भूमिका की जांच की ज्यादातर सदस्य देशों की मांग सोमवार को मान ली। 
  • अफ्रीकी, यूरोपीय और अन्य देशों के गठबंधन कोविड-19 से निपटने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की स्वतंत्र जांच की मांग कर रहे हैं। इसका उद्देश्य वायरस की उत्पत्ति के स्थल जैसे कुछ विवादित मुद्दों को छोड़कर इसकी रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के समन्वय से मिले सबक की समीक्षा करना है।
  • डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस अधानोम गेब्रेयसस ने कहा कि वह उचित समय देखकर जल्द से जल्द कोविड-19 से निपटने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की स्वतंत्र जांच शुरू करेंगे।

विश्व में करीब 13 प्रतिशत संग्रहालय शायद दोबारा कभी नहीं खुल पाएं

  • संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने आगाह करते हुए कहा कि हो सकता है विश्व में 13 प्रतिशत संग्रहालय कभी दोबारा ना खुलें। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण विश्वभर में करीब 90 प्रतिशत संग्रहालय अभी बंद हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (सोमवार को) पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) और अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (आईसीओएम) द्वारा जारी किए दो अध्ययनों में कहा गया है कि कोविड-19 का संग्रहालयों पर काफी असर पड़ा है, करीब 90 प्रतिशत या 85,000 से अधिक संस्थान लंबे समय से बंद हैं।

नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 375 हुए

  • नेपाल में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आने के बाद देश में इसके कुल मामले 375 हो गए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
  • स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कहा नए मामलों में से 12 बांके जिले से, दो धनुषा जिले से आए हैं जबकि खोतांग, दालेख, सुनसारी और झापा जिलों से एक-एक मामला सामने आया है।
  • मंत्रालय ने कहा, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के 18 मामलों की पुष्टि की है जिसके बाद सोमवार को नेपाल में संक्रमितों की कुल संख्या 375 हो गई।

न्यूयॉर्क में जून की शुरुआत में गतिविधियों हो सकती हैं बहाल: मेयर डी ब्लासियो

  • कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क के मेयर डी ब्लासियो ने कहा कि जून की शुरुआत में ही कुछ गतिविधियों को बहाल किया जा सकता है।
  • अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोविड-19 के सबसे अधिक 1,91,073 मामले हैं और इससे 15,983 लोगों की जान गई है।
  • डी ब्लासियो ने कहा, इस समय जून से पहले चीजें सामान्य होने की कोई संभावना नहीं है। इसलिए जून की शुरुआत में ही किसी भी चीज में ढील दी जा सकती है।’

अमेरिकी कंपनियों को चीन से वापस लाने के लिए कांग्रेस में विधेयक पेश

  • अमेरिकी कंपनियों को अपने विनिर्माण संयंत्र चीन से वापस अपने देश लाने में मदद के लिए एक प्रभावशाली सांसद ने कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है। 
  • माना जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी।
  • अमेरिकी सांसद मार्क ग्रीन द्वारा पेश किए गए विधेयक ‘द ब्रिंग अमेरिकन कंपनी होम एक्ट’ में इन कंपनियों को वापस लागने की पूरी लागत और चीन आयात पर लगने वाले आयात शुल्क को कवर करने के लिए कहा गया है।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने की भारत की सराहना

  • फलस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने अपनी मूल सेवाओं को जारी रखने विशेषकर कोविड-19 संकट के कारण उत्पन्न स्थितियों के दौरान भारत द्वारा की गई आर्थिक मदद की सराहना की है।
  • भारत सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं निर्माण एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को सोमवार को 20 लाख डॉलर दिए थे।

चीन में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए

  • चीन में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इनमें एक मामला वुहान से है। 
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने सोमवार को का कहा कि देश में मिले 23 मरीजों में से 17 बिना लक्षण वाले मरीज हैं। 

डब्ल्यूएचओ चीन के हाथ की कठपुतली है: ट्रंप

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर एक बार फिर सोमवार को हमला बोला और कहा कि संयुक्त राष्ट्र का यह स्वास्थ्य निकाय चीन के हाथ की ‘कठपुतली’ है।
  • ट्रंप ने दावा किया कि अगर उन्होंने चीन से यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाए होते तो कोरोना वायरस से देश में और लोगों की मौत हुई होती जिसका स्वास्थ्य एजेंसी ने ‘विरोध’ किया था।

अमेरिका: 24 घंटे में 759 की मौत

  • जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटे में 759 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। 

नेपाल: संक्रमितों की संख्या 300 पार

  • नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 300 पार पहुंच गई है। नेपाल में 18 मई तक कोरोना संक्रमण (कोविड-19) महामारी के नौ नए मामले आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 304 हो गई है और दो मौत के मामले सामने आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और जनसंख्या मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

इटली के लिए राहत की खबर, कोरोना से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 100 से कम

  • इटली ने कहा है कि देश में कोरोना महामारी से रोजाना मरने वालों की संख्या में कमी आई है। यानी इटली में प्रतिदिन मौत का आंकड़ा 100 से कम हो गया है। यह देश के लिए राहत की खबर है।




Source link

Leave a comment