♦ आपली इयत्ता निवडा ♦

१ ली २ री ३ री ४ थी ५ वी ६ वी ७ वी ८ वी ९ वी १० वी

Coronavirus World Live Update Today Hindi News Covid 19 Positive Cases, Total Death Toll In World, Pakistan, Us, Italy, Brazil – Corona World Live: वुहान में अगस्त 2019 में ही फैल गया था कोरोना, नए अध्ययन में दावा




दुनिया में कोरोना (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

रूस: 24 घंटे में 171 मौतें

  • रूस में 24 घंटे के दौरान 171 और लोगों की मौत हुई। अब मरने वालों की संख्या 6,142 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 8,595 नए मामले भी सामने आए हैं। राजधानी मॉस्को समेत देश के कई हिस्सों में सख्त प्रतिबंध लागू हैं। सरकार एक और अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है। मॉस्को में पहले ही इसी तरह का एक अस्पताल काम कर रहा है।

क्यूबा: 9 दिन से कोई मौत नहीं

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक क्यूबा में 9 दिन से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। हालांकि 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रपति मिगुल डियाज ने फिर भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। यहां सभी उड़ानें बंद हैं। देश में कुल 2,200 मामले हैं और अब तक 83 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील: नए आंकड़े जारी किए

  • देश और दुनिया में हो रही आलोचना के बाद ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच दिन बाद संक्रमण के नए आंकड़े जारी किए। इसमें 24 घंटे में 679 मौतों की जानकारी दी गई। अब यह संख्या 37 हजार से ऊपर चली गई है। अमेरिका और स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया था कि 4 जून के बाद ब्राजील ने सही आंकड़ों की जानकारी नहीं दी।

दावा: वुहान में अगस्त 2019 में ही फैल गया था कोरोना

  • हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने दावा किया है कि कोरोना वायरस पिछले साल अगस्त की शुरुआत में ही चीन के वुहान में फैलने लगा था। अस्पताल में मरीजों के जाने के पैटर्न की सैटेलाइट तस्वीरों और सर्च इंजन से प्राप्त डाटा पर किए शोध में यह निष्कर्ष सामने आया। 
  • हालांकि चीन ने इस रिपोर्ट को खारिज कर इसे हास्यास्पद करार दिया है। शोधार्थियों ने कहा कि हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि बढ़ी हुई मरीजों की संख्या सीधे कोरोना वायरस से संबंधित थी, लेकिन हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि उस दौर में अचानक अस्पतालों में मरीज बढ़े। 

यहां पढ़ें 9 जून (मंगलवार) के सभी अपडेट्स
 

सार

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से चार लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 72 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि 35 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। यहां पढ़ें दुनियाभर में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…

विस्तार

कोरोना वायरस अपडेट्स:-

रूस: 24 घंटे में 171 मौतें

  • रूस में 24 घंटे के दौरान 171 और लोगों की मौत हुई। अब मरने वालों की संख्या 6,142 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 8,595 नए मामले भी सामने आए हैं। राजधानी मॉस्को समेत देश के कई हिस्सों में सख्त प्रतिबंध लागू हैं। सरकार एक और अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है। मॉस्को में पहले ही इसी तरह का एक अस्पताल काम कर रहा है।

क्यूबा: 9 दिन से कोई मौत नहीं

  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक क्यूबा में 9 दिन से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई। हालांकि 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रपति मिगुल डियाज ने फिर भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। यहां सभी उड़ानें बंद हैं। देश में कुल 2,200 मामले हैं और अब तक 83 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील: नए आंकड़े जारी किए

  • देश और दुनिया में हो रही आलोचना के बाद ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच दिन बाद संक्रमण के नए आंकड़े जारी किए। इसमें 24 घंटे में 679 मौतों की जानकारी दी गई। अब यह संख्या 37 हजार से ऊपर चली गई है। अमेरिका और स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया था कि 4 जून के बाद ब्राजील ने सही आंकड़ों की जानकारी नहीं दी।

दावा: वुहान में अगस्त 2019 में ही फैल गया था कोरोना

  • हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने दावा किया है कि कोरोना वायरस पिछले साल अगस्त की शुरुआत में ही चीन के वुहान में फैलने लगा था। अस्पताल में मरीजों के जाने के पैटर्न की सैटेलाइट तस्वीरों और सर्च इंजन से प्राप्त डाटा पर किए शोध में यह निष्कर्ष सामने आया। 
  • हालांकि चीन ने इस रिपोर्ट को खारिज कर इसे हास्यास्पद करार दिया है। शोधार्थियों ने कहा कि हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि बढ़ी हुई मरीजों की संख्या सीधे कोरोना वायरस से संबंधित थी, लेकिन हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि उस दौर में अचानक अस्पतालों में मरीज बढ़े। 

यहां पढ़ें 9 जून (मंगलवार) के सभी अपडेट्स

 




Source link