Coronavirus Infections Saw Biggest Spike In India With 6654 New Cases Death Toll Rises To 3720 – Coronavirus In India: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6654 नए मामले, 137 की मौत, कुल संक्रमित 125101




मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक फिलहाल देशभर में कुल 69,597 सक्रिय संक्रमितों का इलाज चल रहा है, 51,783 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक करीब 41.39 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के कुल 1,25,101 मामलों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।

शुक्रवार को जिन 137 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 63, गुजरात में 29, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 14-14, पश्चिम बंगाल में छह, तमिलनाडु में चार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश में दो-दो और हरियाणा में एक मरीज की मौत हुई है।

अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,720 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,517 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 802 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है। मध्य प्रदेश में यह संख्या 272 है, पश्चिम बंगाल में 265 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 208 है। राजस्थान में संक्रमण के कारण 153 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 152 की, तमिलनाडु में 98 की और आंध्र प्रदेश में 55 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना के कारण तेलंगाना में मृतकों की संख्या 45, कर्नाटक में 41 और पंजाब में 39 पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में 20 लोगों की, हरियाणा में 16 की, बिहार में 11 की, ओडिशा में सात की, केरल तथा असम में चार-चार लोगों की मौत हुई है।

झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से तीन-तीन लोगों की मौत हुई और मेघालय तथा उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

देश में संक्रमण के सर्वाधिक 44,582 मामले महाराष्ट्र में, तमिलनाडु में 14,753, गुजरात में 13,268 और दिल्ली में 12,319 मामले हैं। राजस्थान में संक्रमण के 6,494 मामले, मध्यप्रदेश में 6,170 मामले, उत्तर प्रदेश में 5,735 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में 3,332 मामले, आंध्र प्रदेश में 2,709 मामले और बिहार में 2,177 मामले हैं। पंजाब में संक्रमितों की संख्या 2,029, तेलंगाना में 1,761, कर्नाटक में 1,743, जम्मू-कश्मीर में 1,489 और ओडिशा में यह संख्या 1,189 है।

हरियाणा में कोरोना के 1,067 मामले, केरल में 732 मामले, झारखंड में 308 मामले और असम में 259 मामले अब तक सामने आए हैं। चंडीगढ़ में 218, त्रिपुरा में 175 और छतीसगढ़ में संक्रमण के 172 मामले हैं।

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 168 मामले, उत्तराखंड में 153 मामले, गोवा में 54 मामले, लद्दाख में 44 मामले, अंडमान-निकोबार में 33 मामले सामने आए हैं। मणिपुर और पुदुचेरी में कोविड-19 के रोगियों की कुल संख्या 26-26, मेघालय में 14, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश तथा दादरा-नागर हवेली में एक-एक मामला सामने आया है।




Source link

Leave a comment