महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है।
सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 52, 667 हो गई जिसमें से 35,178 ऐक्टिव मरीज बताए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि एक दिन में 15, 786 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमें से सर्वाधिक मरीज मुंबई के हैं।
मुंबई में खतरा बढ़ा: धारावी, माहिम और दादर में मिले 96 संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनी मुंबई में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी और उससे सटे माहिम व दादर में 96 नए संक्रमित सामने आए। इनमें धारावी में 42, माहिम में 34 और दादर के 20 मरीज शामिल है। वहीं, मुंबई एक दिन में 1430 नए मरीज मिले। इससे मुंबई और आसपास में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40, 438 तक पहुंच गई है।
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बेहाल महाराष्ट्र सरकार ने इससे निपटने के लिए केरल से मदद मांगी है। महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) ने कोरोना से जंग में अस्थायी आधार पर डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम भेजने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने अपनी मेडिकल टीम भेजकर राज्य की मदद करने की पेशकश की थी। इस प्रस्ताव के बाद ही औपचारिक अनुरोध किया गया।
डीएमईआर के डॉ. टीपी लहाणे ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे खासकर मानव संसाधन की कमी के मामले में भारी दबाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी पूरी क्षमता से काम रहे हैं। राज्य सरकार निजी डॉक्टरों की भी सेवाएं ले रही है लेकिन हमें और डॉक्टरों व नर्सों की आवश्यकता है।
इसके लिए हमने केरल सरकार को 50 डॉक्टर और 100 नर्सों को भेजने का अनुरोध किया है। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और केरल की उनकी समकक्ष केके शैलजा के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लंबी चर्चा हुई थी। इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने पर भी अनुभव साझा हुए थे।
सार
- सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए
- कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई
- धारावी, माहिम और दादर में मिले 96 संक्रमित
विस्तार
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है।
सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 52, 667 हो गई जिसमें से 35,178 ऐक्टिव मरीज बताए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि एक दिन में 15, 786 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जिसमें से सर्वाधिक मरीज मुंबई के हैं।
मुंबई में खतरा बढ़ा: धारावी, माहिम और दादर में मिले 96 संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनी मुंबई में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी और उससे सटे माहिम व दादर में 96 नए संक्रमित सामने आए। इनमें धारावी में 42, माहिम में 34 और दादर के 20 मरीज शामिल है। वहीं, मुंबई एक दिन में 1430 नए मरीज मिले। इससे मुंबई और आसपास में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40, 438 तक पहुंच गई है।
कोरोना से बेहाल महाराष्ट्र ने केरल से डॉक्टरों और नर्सों की टीम भेजने का किया आग्रह
कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बेहाल महाराष्ट्र सरकार ने इससे निपटने के लिए केरल से मदद मांगी है। महाराष्ट्र चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) ने कोरोना से जंग में अस्थायी आधार पर डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम भेजने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने अपनी मेडिकल टीम भेजकर राज्य की मदद करने की पेशकश की थी। इस प्रस्ताव के बाद ही औपचारिक अनुरोध किया गया।
डीएमईआर के डॉ. टीपी लहाणे ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे खासकर मानव संसाधन की कमी के मामले में भारी दबाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी पूरी क्षमता से काम रहे हैं। राज्य सरकार निजी डॉक्टरों की भी सेवाएं ले रही है लेकिन हमें और डॉक्टरों व नर्सों की आवश्यकता है।
इसके लिए हमने केरल सरकार को 50 डॉक्टर और 100 नर्सों को भेजने का अनुरोध किया है। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और केरल की उनकी समकक्ष केके शैलजा के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लंबी चर्चा हुई थी। इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने पर भी अनुभव साझा हुए थे।
Source link