न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 09 May 2020 12:31 AM IST
खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है, जिनमें 37,916 सक्रिय हैं, 16,540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,886 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:26 AM, 09-May-2020
पुणे में 24 घंटे में 9 मौतें और 111 संक्रमित मिले हैं
महाराष्ट्र: पुणे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 111 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं नौ लोगों की मौत भी हुई है।
12:22 AM, 09-May-2020
कर्नाटक सरकार ने रेस्तरां, पब और बार को कल से 17 मई तक खुदरा कीमतों पर शराब बेचने की अनुमति दी है, शराब केवल takeaway रूप में बेची जा सकती है।
12:02 AM, 09-May-2020
भारत में कोरोना: पुणे में 24 घंटे में 9 मौतें और 111 नए संक्रमित मिले
भारतीय नौसेना की मदद से मालदीव से लाए जाएंगे 4500 भारतीय
भारतीय नौसेना का आईएनएस जलश्व मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर निकल चुका है। अधिकारियों के मुताबिक इनमें 19 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. इनके अलावा 595 पुरुष और 103 महिलाएं भी जहाज में मौजूद हैं। आईएनएस जलश्व और आईएनएस मगर की मदद से मालदीव से कुल 4500 भारतीयों को निकाला जाना है। सूत्रों के मुताबिक बुजुर्गों, स्वास्थ्य समस्या वालों और बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाएगी।