Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 29 Lockdown4 Day Twelve, Corona Pandemic, Delhi Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus In India Live Updates: एक लाख भारतीय 13 जून तक स्वदेश लाए जाएंगे




खास बातें

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,58,333 हो गई है, जिनमें से 86,110 सक्रिय मामले हैं, 67,692 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 4,531 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

01:50 AM, 29-May-2020

तेलंगाना: परिवहन निगम की बसें चलेंगी

तेलंगाना सरकार ने सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बसों को कल से राज्य में लागू कर्फ्यू से छूट दे दी है। अब निगम अपनी बसें संचालित कर सकेगा।

01:44 AM, 29-May-2020

बिहार: गर्मी और लॉकडाउन के बीच पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद

बिहार के पटना में भीषण गर्मी और कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी करते दिखाई दिए। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हम बस अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन यह देखकर दुख होता है कि लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर पड़ जाती है। 

01:41 AM, 29-May-2020

पंजाब: होटल मालिकों ने किया प्रदर्शन

अमृतसर होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने राहत पैकेज की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बाकी सभी उद्योग-कारोबार खुल रहे हैं, परंतु होटल उद्योग पहले की तरह बंद रहेगा। एसोसिएशन के महासचिव जेपी ढींगरा ने कहा कि हमारी राज्य और केंद्र सरकार से मांग है कि इस संकट की घड़ी में जीएसटी रिफंड करे और कर्ज पर ब्याज को करीब एक साल के लिए माफ करे। इससे हमें अपना करोबार दोबारा स्थापति करने में आसानी होगी।

01:00 AM, 29-May-2020

असम: 24 नए मामले सामने आए

राज्य में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। 28 मई रात 11 बजकर 55 मिनट तक प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 880 हो गई है। इनमें 770 सक्रिय मामले हैं, 103 लोंगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 4 लोगों की मौत हुई है। -हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम
 

12:56 AM, 29-May-2020

छत्तीसगढ़: क्वारंटीन केंद्र में बीते तीन दिन में तीन बच्चों की मौत

राज्य के विभिन्न क्वारंटीन केंद्रों में स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद पिछले 3 दिनों में 3 बच्चों की मौत हो गई है। 27 मई को पेंड्रा में एक डेढ़ साल के बच्चे, 27 मई को बालोद में 4 महीने के और 27 मई को ही कबीरधाम में 3 महीने के बच्चे ने दम तोड़ दिया।

12:19 AM, 29-May-2020

भारत में कोरोना: एक लाख भारतीय 13 जून तक स्वदेश लाए जाएंगे

13 जून तक स्वदेश आएंगे एक लाख भारतीय
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक विदेशों में फंसे 45 हजार से अधिक भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। 13 जून तक अन्य एक लाख लोगों को स्वदेश लाया जाएगा।

यहां पढ़ें 28 मई (गुरुवार) के सभी अपडेट्स
 






Source link

Leave a comment