खास बातें
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,917 हो गई है, जिसमें 20,177 सक्रिय हैं, 5,914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 826 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
01:36 AM, 27-Apr-2020
भोपाल में फोन पर मिलेंगे डॉक्टर
एमपी: भोपाल के जिलाधिकारी तरुण कुमार पिथोडे के अनुसार जिले के 133 डॉक्टर टेलीफोन के जरिए सुविधाएं देने को राजी को गए हैं। लोग इनसे संपर्क कर सकते हैं और जरुरत के हिसाब से परामर्श ले सकते हैं।
01:34 AM, 27-Apr-2020
खो-खो कप्तान नसरीन को मिला राशन
लॉकडाउन में फंसी खो-खो कप्तान नसरीन को दिल्ली पुलिस ने राशन मुहैया कराया।
01:31 AM, 27-Apr-2020
बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के 29 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
एनआईबी नॉएडा के मुताबिक बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के कम से कम 29 स्वास्थ्यकर्मी ( डॉक्टर्स, नर्स, कर्मचारी) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
01:28 AM, 27-Apr-2020
गोवा के घरों में सैनिटाइजेशन
कोरोना से सुरक्षा और रोकथाम के लिए गोवा के एक गांव में घर-घर को सैनिटाइज करने का काम किया गया।
#WATCH Goa: Door-to-door sanitisation drive carried out at a village in Goa today, as a preventive measure against the spread of #Coronavirus. pic.twitter.com/Ek8BlN1TLU
— ANI (@ANI) April 26, 2020
01:21 AM, 27-Apr-2020
भारत में कोरोना: दिल्ली में 293 नए मामले, बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल के 29 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ निर्यात के क्रॉस लैंड बॉर्डर परिवहन के संचालन की पहले से ही अनुमति है। लेकिन जहाजरानी मंत्रालय अपने मानक (एसओपी) जारी कर सकता है: गृह मंत्रालय