Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 1st June Unlock1 Day Three, Corona Pandemic, Delhi Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus In India Live Updates: गोवा एयरपोर्ट पर हंगामा, दुबई से लौटे भारतीयों का क्वारंटीन केंद्र जाने से इनकार




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 03 Jun 2020 03:31 AM IST

खास बातें

भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 सक्रिय मामले हैं। देशभर में अब तक 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

02:51 AM, 03-Jun-2020

गोवा: रोने लगे दुबई से आए भारतीय नागरिक

वंदे भारत मिशन के तहत मंगलवार रात दुबई से स्वदेश लौटे 155 भारतीय नागरिकों में से कुछ ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उड़ान के उतरते ही पैसे देकर क्वारंटीन केंद्र में जाने से इनकार कर दिया। इससे हवाई अड्डे पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई। इनमें से कुछ यात्री गोवा के थे तो कुछ महाराष्ट्र और कर्नाटक के रहने वाले थे।

गोवा की स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जब यह यात्री डाबोलिम हवाईअड्डे पर पहुंचे, तो उन्होंने तुरंत ही चीखना और रोना शुरू कर दिया कि वह पैसे देकर क्वारंटीन केंद्र नहीं जाएंगे और अपने घर जाना चाहते हैं। इससे कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर हंगामे जैसी अप्रिय स्थिति पैदा हो गई।

उन्होंने कहा कि लोगों का यह व्यवहार गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और आपदा प्रबंधन अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन करने वाला है। सरकार इसे लेकर गंभीर है।

02:16 AM, 03-Jun-2020

कर्नाटक: बंगलूरू में हवाई अड्डे पर शुरू हुई नई व्यवस्था 

कोविड-19 महामारी के चलते बंगलूरू के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेल्फ चेकइन कियोस्क मशीन, थर्मल स्कैनर, सेल्फ बैग ड्रॉप जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके।

 

12:10 AM, 03-Jun-2020

भारत में कोरोनाः गोवा एयरपोर्ट पर हंगामा, दुबई से लौटे भारतीयों का क्वारंटीन केंद्र जाने से इनकार

दिल्ली: थाने में लगाई सोशल डिस्टेंसिंग की हाईटेक व्यवस्था
दिल्ली के आरकेपुरम पुलिस स्टेशन में दो तरफा ऑडियो और वीडियो संवाद स्थापित करने के लिए एक प्रणाली लगाई गई है। इसके साथ ही डीआरडीओ से स्वीकृति प्राप्त कागजों को सैनिटाइज करने वाली मशीन और आगंतुक के लिए सैनिटाइजेशन टनल की भी व्यवस्था की गई है।

यहां पढ़ें 2 जून (मंगलवार) के सभी अपडेट्स






Source link

Leave a comment