न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 03 Jun 2020 03:31 AM IST
खास बातें
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है, जिनमें से 97,581 सक्रिय मामले हैं। देशभर में अब तक 95,527 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है।
लाइव अपडेट
02:51 AM, 03-Jun-2020
गोवा: रोने लगे दुबई से आए भारतीय नागरिक
That behaviour is violative of a whole lot of clauses that have been laid down under MHA and MEA guidelines and Disaster Management Act. Government has taken very serious note of this: Goa Health Secretary Nila Mohanan (02.06.2020) pic.twitter.com/f1i5Ql0IWu
— ANI (@ANI) June 2, 2020
गोवा की स्वास्थ्य सचिव नीला मोहनन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जब यह यात्री डाबोलिम हवाईअड्डे पर पहुंचे, तो उन्होंने तुरंत ही चीखना और रोना शुरू कर दिया कि वह पैसे देकर क्वारंटीन केंद्र नहीं जाएंगे और अपने घर जाना चाहते हैं। इससे कुछ समय के लिए हवाई अड्डे पर हंगामे जैसी अप्रिय स्थिति पैदा हो गई।
उन्होंने कहा कि लोगों का यह व्यवहार गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और आपदा प्रबंधन अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन करने वाला है। सरकार इसे लेकर गंभीर है।
02:16 AM, 03-Jun-2020
कर्नाटक: बंगलूरू में हवाई अड्डे पर शुरू हुई नई व्यवस्था
Karnataka: Contact-less self check-in kiosks, non-intrusive thermal cameras, self bag drop facility & other features have been introduced at Kempegowda International Airport in Bengaluru in a bid to make air-travel contact less, in the light of #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/IVY3OeZ2tN
— ANI (@ANI) June 2, 2020
12:10 AM, 03-Jun-2020
भारत में कोरोनाः गोवा एयरपोर्ट पर हंगामा, दुबई से लौटे भारतीयों का क्वारंटीन केंद्र जाने से इनकार
दिल्ली के आरकेपुरम पुलिस स्टेशन में दो तरफा ऑडियो और वीडियो संवाद स्थापित करने के लिए एक प्रणाली लगाई गई है। इसके साथ ही डीआरडीओ से स्वीकृति प्राप्त कागजों को सैनिटाइज करने वाली मशीन और आगंतुक के लिए सैनिटाइजेशन टनल की भी व्यवस्था की गई है।