न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 01 Jun 2020 08:13 PM IST
कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 990 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस से राजधानी में अबतक 523 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है।
सोमवार को दिल्ली मे 268 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अबतक 8746 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली मे अभी कोरोना वायरस के 11565 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 20834 हो गई है।
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी संक्रमित
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। अब मध्य जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पिंजड़ा तोड़ संगठन की भूमिका की जांच कर रहे अपराध शाखा के इंस्पेक्टर कुलदीप यादव व आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात रिजर्व इंस्पेक्टर ललित समेत पांच पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर क्वारंटीन करने की मांग
कोविड वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर से 14 दिन के लिए क्वारंटीन किए जाने की मांग की जा रही है, ताकि कर्मचारियों के परिवार को संक्रमण के खतरे से दूर रखा जा सके। दरअसल कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए यह सुविधा वापस ले ली थी। फिलहाल स्थिति यह है कि कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद कर्मचारी को अपने घर जाना पड़ रहा है। ऐसा करने से परिवार पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है।
इसी के चलते फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवाजी देव बर्मन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर से क्वारंटीन करने की मांग की है। इस मांग को लेकर फोर्डा लगातार प्रदर्शन भी कर रहा है।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 990 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस से राजधानी में अबतक 523 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है।
सोमवार को दिल्ली मे 268 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राजधानी में अबतक 8746 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली मे अभी कोरोना वायरस के 11565 एक्टिव केस हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 20834 हो गई है।
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी संक्रमित
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। अब मध्य जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पिंजड़ा तोड़ संगठन की भूमिका की जांच कर रहे अपराध शाखा के इंस्पेक्टर कुलदीप यादव व आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात रिजर्व इंस्पेक्टर ललित समेत पांच पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर क्वारंटीन करने की मांग
कोविड वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर से 14 दिन के लिए क्वारंटीन किए जाने की मांग की जा रही है, ताकि कर्मचारियों के परिवार को संक्रमण के खतरे से दूर रखा जा सके। दरअसल कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के आदेशों का हवाला देते हुए यह सुविधा वापस ले ली थी। फिलहाल स्थिति यह है कि कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद कर्मचारी को अपने घर जाना पड़ रहा है। ऐसा करने से परिवार पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा सकता है।
इसी के चलते फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवाजी देव बर्मन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिर से क्वारंटीन करने की मांग की है। इस मांग को लेकर फोर्डा लगातार प्रदर्शन भी कर रहा है।
Source link