न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 05:35 PM IST
एंपावर्ड ग्रुप 4 के चेयरमैन अरविंद पांडा
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
पांडा ने बताया कि कोविड-19 वॉरियर्स के लिए एक मास्टर डाटाबेस बनाया गया है। इस डाटाबेस में 1.24 करोड़ कोरोना योद्धाओं की जानकारी हैं। उन्होंने बताया कि covidwarriors.gov.in पर कोरोना योद्धाओं से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं।
चेयरमैन ने बताया कि इससे अस्पतालों और डॉक्टरों की जानकारी ले सकते हैं। कोविड-19 से लड़ने में लगे हुए कोरोना योद्धाओं का विवरण 20 श्रेणियों और 49 उप-श्रेणियों में दिया गया है। ये जानकारी सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध हैं।
Details of corona warriors in 20 categories and 49 sub-categories, who can contribute to COVID19 management efforts, are available to states and union territories on the portal: Chairman of 4th Empowered Group (to tackle #COVID19) https://t.co/gQIj8iG0kP
— ANI (@ANI) April 21, 2020
उन्होंने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए दी जाने वाली ट्रेनिंग की जानकारी देने के लिए वेबसाइट igot.gov.in बनाई गई है। पांडा ने बताया कि आयुष छात्रों को भी ट्रेनिंग दी जा रही हैं और अब तक 15 हजार आयुष योद्धा तैनात किए गए हैं।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1335 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 47 लोगों की मौत हुई। अबतक कुल 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं।