Covid19 In World, Germany Seeks Damages Of Rs 12.41 Lakh Crore From China, Protest Against Lockdown In Us – Covid-19: चीन पर फूटा कई देशों का गुस्सा, जर्मनी ने मांगा 12.41 लाख करोड़ रुपये का हर्जाना




चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस फैलाने पर चीन से खफा जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने उस पर 13 हजार करोड़ पाउंड (करीब 12.41 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया है। यह दावा कोरोना की वजह से देश को हुए नुकसान की भरपाई की एवज में किया गया है।

इस दावे में कहा गया है कि महामारी की वजह से जर्मनी को भारी नुकसान हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक जर्मन भाषा में वर्ष 1952 से प्रकाशित हो रहे बिल्ड अखबार ने नोटिस के जरिए उन सभी नुकसान व खर्च का उल्लेख किया है, जिन्हें जर्मनी ने महामारी की वजह से सहा।

इसमें 2700 करोड़ यूरो का नुकसान देश के पर्यटन उद्योग को, 10 लाख यूरो प्रति घंटा नुकसान जर्मन एयरलाइंस लुफ्तहांसा को और 5000 करोड़ यूरो का नुकसान जर्मनी केे छोटे उद्योगों को बताया गया है। बिल्ड के अनुसार अगर जर्मनी की जीडीपी 4.2 प्रतिशत गिरती है तो इसकी वजह से 1784 यूरो प्रति व्यक्ति बोझ पड़ेगा। एजेंसी

कई देश जता रहे गुस्सा

इससे पहले अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी चीन के प्रति अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उनके अनुसार चीन में ही यह वायरस उपजा है। कई संगठनों व देशों ने आशंका जताई है कि चीन ने कोरोना को प्रयोगशाला में तैयार किया है। उसने वायरस को लेकर विश्व समुदाय को समय पर न तो जानकारी दी न ही अपने यहां हो रहे नुकसान व जनहानि के सही आंकड़े जारी किए। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी   खामियाजा भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं।

चीन ने जर्मनी से आए इस नोटिस पर कड़ी नाराजगी जताई है। उसका कहना है कि यह जर्मनी के राष्ट्रवाद का परिणाम है। उसने अखबार के रुख को विदेशियों के प्रति नफरत करार दिया।

दुनिया में 24 घंटे में संक्रमण के 81,153 नए मामले

पूरी दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 81,153 मामले सामने आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस संख्या को मिलाकर करीब 22.50 लाख से ज्यादा लोग वैश्विक रूप से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार तक दुनिया भर में कोरोना से 1,68,758 लोगों की मौत हो गई है।

 

यूरोप में 10,83,663 मौतें हुई हैं। फ्रांस में अब तक 20,265 मौतें हुईं जबकि देश में 1,55,383 लोग संक्रमित हैं। वहीं, स्पेन में मृतकों की कुल संख्या अब 20,852 हो गई है। यहां 2,00,210 और इटली में 1,81,228 लोग संक्रमित हैं। इटली में इस वायरस से अब तक 24,114 मौतें हो चुकी हैं। जबकि जर्मनी में अब तक 4,706 मौतों के साथ कुल 1,46,398 मामले सामने आ चुके हैं।

अमेरिका: एक दिन में 1997 की मौत

संक्रमण का सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है जहां 7,71,214 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। जबकि 41,356 मौतों के साथ यह दुनिया में सर्वाधिक मृत्यु वाला देश हो गया है। अकेले न्यूयॉर्क में इस वायरस ने अब तक कुल 18,776 लोग जान गंवा  चुके हैं। पिछले 24 घंटे में इस राज्य के भीतर 507 से ज्यादा मौतें हुईं हैं जबकि देश 1997 लोग दम तोड़ चुके हैं। वायरस के प्रसार को देखते हुए न्यूयॉर्क के गवर्नर ने राज्य में 15 मई तक शटडाउन की घोषणा की है।

अमेरिका में कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मिशिगन, मिनीसोटा, केंटुकी, उटाह, नॉर्थ कैरोलीना, ओहियो ऐसे राज्य हैं, जहां तीन दिनों से लोग रोजाना सड़कों पर उतर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनकी नौकरी पर संकट खड़ा है, किराया देने को पैसा नहीं बचा है और खाने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है।

बांग्लादेश : लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी, जनाजे में जमा हुए एक लाख

ब्राहमनबारिया ज़िले में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए एक इस्लामी नेता के अंतिम संस्कार में करीब एक लाख लोग जमा हो गए। इस्लामी पार्टी के नेता मौलाना जुबैर अहमद अंसारी के समर्थकों में कोरोना का खौफ उस वक्त खत्म हो गया जब उनके जनाज़े में भीड़ उमड़ पड़ी।

हालात ऐसे थे कि पुलिस भीड़ पर नियंत्रण नहीं रख पा रही थी। प्रधानमंत्री के विशेष सचिव शाह अली फरहद ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार में अधिकतम पांच लोग की शामिल हो सकते हैं। बांग्लादेश पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एजेंसी

संक्रमण की संख्या में गिरावट

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी नए आंकड़ों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों में करीब 4,000 मामले कम पाए गए हैं। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ मौत के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की है। दैनिक रिपार्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 247 कम मौत दर्ज की गई हैं।

कोरोना वायरस फैलाने पर चीन से खफा जर्मनी के सबसे बड़े अखबार बिल्ड ने उस पर 13 हजार करोड़ पाउंड (करीब 12.41 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया है। यह दावा कोरोना की वजह से देश को हुए नुकसान की भरपाई की एवज में किया गया है।

इस दावे में कहा गया है कि महामारी की वजह से जर्मनी को भारी नुकसान हो रहा है। सोमवार से शनिवार तक जर्मन भाषा में वर्ष 1952 से प्रकाशित हो रहे बिल्ड अखबार ने नोटिस के जरिए उन सभी नुकसान व खर्च का उल्लेख किया है, जिन्हें जर्मनी ने महामारी की वजह से सहा।

इसमें 2700 करोड़ यूरो का नुकसान देश के पर्यटन उद्योग को, 10 लाख यूरो प्रति घंटा नुकसान जर्मन एयरलाइंस लुफ्तहांसा को और 5000 करोड़ यूरो का नुकसान जर्मनी केे छोटे उद्योगों को बताया गया है। बिल्ड के अनुसार अगर जर्मनी की जीडीपी 4.2 प्रतिशत गिरती है तो इसकी वजह से 1784 यूरो प्रति व्यक्ति बोझ पड़ेगा। एजेंसी

कई देश जता रहे गुस्सा

इससे पहले अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी चीन के प्रति अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उनके अनुसार चीन में ही यह वायरस उपजा है। कई संगठनों व देशों ने आशंका जताई है कि चीन ने कोरोना को प्रयोगशाला में तैयार किया है। उसने वायरस को लेकर विश्व समुदाय को समय पर न तो जानकारी दी न ही अपने यहां हो रहे नुकसान व जनहानि के सही आंकड़े जारी किए। शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी   खामियाजा भुगतने की चेतावनी दे चुके हैं।


आगे पढ़ें

चीन बोला, राष्ट्रवाद और विदेशियों के प्रति नफरत




Source link

Leave a comment