Corona Virus Infection Cmo And Ad Health Dismiss From Charge – आगरा में बढ़ते संक्रमण के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर निदेशक स्वास्थ्य हटाए




सीएमओ मुकेश वत्स
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स (सीएमओ) और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. मित्तल को हटा दिया गया है। इनकी जगह नए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे होंगे। वहीं डॉ. अविनाश सिंह एडी हेल्थ होंगे।

सूत्रों के मुताबिक सीएमओ मुकेश कुमार वत्स को डीएम कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वहीं डॉ. मित्तल को आगरा कमिश्नर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कई लापरवाहियों से आगरा में कोरोना संक्रमणे का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।

सीएम ने भेजी अफसरों की टीम… आगरा में सख्ती भी बढ़ेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और हालात की निगरानी का जिम्मा वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और मेडिकल अफसरों को सौंपा है। उनके निर्देश पर इन अधिकारियों को रविवार को ही जिलों में भेज दिया गया। ये अधिकारी जिलों में कैंप करके विशेष समीक्षा करेंगे और सुबह-शाम शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। सीएम ने आगरा में सख्ती बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगरा, मेरठ व कानपुर पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगरा में प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास आलोक कुमार और आईजी विजय कुमार की तैनाती की गई है।

इनके साथ स्वास्थ्य विभाग के भी दो-दो वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। पड़ोसी राज्यों की सीमाओं से कोई भी व्यक्ति पैदल न चले, हर हाल में पलायन को रोका जाए।

कोरोना की जांच व पूल टेस्टिंग बढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के साथ ही पूल टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से संवाद बनाए रखा जाए। सभी जिलों में वेंटीलेटर्स को तैयार किया जाए। एनेस्थीशिया डॉक्टरों की सूची भी बना ली जाए। उन्हें ट्रेनिंग देकर वेंटीलेटर्स संचालित कराए जाएं। उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं का संचालन स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार करने के निर्देश दिए।
 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने में नाकाम रहने पर आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश वत्स (सीएमओ) और अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (एडी हेल्थ) डॉ. मित्तल को हटा दिया गया है। इनकी जगह नए सीएमओ डॉ. आरसी पांडे होंगे। वहीं डॉ. अविनाश सिंह एडी हेल्थ होंगे।

सूत्रों के मुताबिक सीएमओ मुकेश कुमार वत्स को डीएम कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। वहीं डॉ. मित्तल को आगरा कमिश्नर मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कई लापरवाहियों से आगरा में कोरोना संक्रमणे का ग्राफ तेजी से बढ़ा था।

सीएम ने भेजी अफसरों की टीम… आगरा में सख्ती भी बढ़ेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने और हालात की निगरानी का जिम्मा वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस और मेडिकल अफसरों को सौंपा है। उनके निर्देश पर इन अधिकारियों को रविवार को ही जिलों में भेज दिया गया। ये अधिकारी जिलों में कैंप करके विशेष समीक्षा करेंगे और सुबह-शाम शासन को रिपोर्ट भेजेंगे। सीएम ने आगरा में सख्ती बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। 




Source link

Leave a comment