Construction Workers In Delhi Will Get Five Thousand Rupees Know The Process – दिल्ली में निर्माण मजदूरों को मिलेंगे पांच-पांच हजार, जानें कब और कैसे करना होगा आवेदन




ख़बर सुनें

लॉकडाउन के बीच कामबंदी की मार झेल रहे निर्माण मजदूरों को दिल्ली सरकार एक बार फिर 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 से 25 मई तक चलेगी। इस बीच नए मजदूर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार का श्रम विभाग आवेदनों का सत्यापन कर उन्हें रकम मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि निर्माण गतिविधियों में काम करने वाले मजदूरों को दिल्ली सरकार 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। श्रम मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूरों को फायदा होगा। 

गोपाल राय के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद हैं। इससे निर्माण मजदूरों को गुजर-बसर करने में दिक्कत आ रही है। पिछले महीने भी सरकार ने पांच हजार रुपये दिए थे, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने की वजह से इस महीने भी इसे बढ़ा दिया गया है।

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में अभी 39,600 मजदूर पंजीकृत हैं। बहुत सारे मजदूरों के फोन आ रहे हैं कि उनका नवीनीकरण नहीं हुआ है। कई अपना पंजीकरण नहीं करा सके हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। 15 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सरकार एक वेबसाइट का लिंक जारी करेगी। कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। किसी का सहयोग लेकर भी पंजीकरण करा सकता है। जरूरी कागजात की फोटो कॉपी उस पर अपलोड करनी होगी। 

पंजीकरण के बाद विभाग उसका सत्यापन करेगा। इस दौरान लोगों को एक बार श्रम विभाग के पंजीकरण कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी लेकर आना पड़ेगा। वहां पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा और वे लोग कहीं से भी अपना प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। भीड़ से बचने के लिए विभाग टोकन जारी कर 50-50 लोगों को श्रम विभाग सत्यापन के लिए बुलाएगा।

कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े लोग करा सकते हैं पंजीकरण
गोपाल राय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली के अंदर बढ़ई, कारपेंटर इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं, उनको इसका फायदा मिल सकता है। इसके साथ ग्राइंडर वर्कर, कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार, क्रेन ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री, टाइल्स स्टोन फीटर, वेल्डर, कूली, बेलदार और मजूदरों को यह फायदा मिल सकता है। यह सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर की श्रेणी में आते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान अपलोड किए जाने वाले जरूरी कागजात की सूची 15 मई को जारी की जाएगी।

सार

-दिल्ली सरकार ने कहा, काम-धंधे बंद होने से इस वर्ग को हो रही है परेशानी
-25 मई तक मिलेगा पंजीकरण कराने का मौका, जल्द जारी होगा वेबसाइट का लिंक

विस्तार

लॉकडाउन के बीच कामबंदी की मार झेल रहे निर्माण मजदूरों को दिल्ली सरकार एक बार फिर 5-5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 से 25 मई तक चलेगी। इस बीच नए मजदूर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार का श्रम विभाग आवेदनों का सत्यापन कर उन्हें रकम मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि निर्माण गतिविधियों में काम करने वाले मजदूरों को दिल्ली सरकार 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देगी। श्रम मंत्री गोपाल राय ने इस बारे में सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूरों को फायदा होगा। 

गोपाल राय के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धंधे बंद हैं। इससे निर्माण मजदूरों को गुजर-बसर करने में दिक्कत आ रही है। पिछले महीने भी सरकार ने पांच हजार रुपये दिए थे, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने की वजह से इस महीने भी इसे बढ़ा दिया गया है।

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में अभी 39,600 मजदूर पंजीकृत हैं। बहुत सारे मजदूरों के फोन आ रहे हैं कि उनका नवीनीकरण नहीं हुआ है। कई अपना पंजीकरण नहीं करा सके हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि पंजीकरण की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा। 15 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सरकार एक वेबसाइट का लिंक जारी करेगी। कोई भी कहीं से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है। किसी का सहयोग लेकर भी पंजीकरण करा सकता है। जरूरी कागजात की फोटो कॉपी उस पर अपलोड करनी होगी। 

पंजीकरण के बाद विभाग उसका सत्यापन करेगा। इस दौरान लोगों को एक बार श्रम विभाग के पंजीकरण कार्यालय में अपने प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी लेकर आना पड़ेगा। वहां पर प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा और वे लोग कहीं से भी अपना प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। भीड़ से बचने के लिए विभाग टोकन जारी कर 50-50 लोगों को श्रम विभाग सत्यापन के लिए बुलाएगा।

कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े लोग करा सकते हैं पंजीकरण
गोपाल राय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली के अंदर बढ़ई, कारपेंटर इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं, उनको इसका फायदा मिल सकता है। इसके साथ ग्राइंडर वर्कर, कंस्ट्रक्शन साइट पर तैनात चौकीदार, क्रेन ऑपरेटर इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, पंप ऑपरेटर, राजमिस्त्री, टाइल्स स्टोन फीटर, वेल्डर, कूली, बेलदार और मजूदरों को यह फायदा मिल सकता है। यह सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर की श्रेणी में आते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान अपलोड किए जाने वाले जरूरी कागजात की सूची 15 मई को जारी की जाएगी।




Source link

Leave a comment