बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 May 2020 11:48 PM IST
ख़बर सुनें
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में भारी बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि खुदरा बिक्री की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज से लागू हो जाएंगी।
The price hike will be absorbed by Oil Marketing Companies leading to no increase in retail prices of fuel at the pump. https://t.co/lTTXEDfgfd
— ANI (@ANI) May 5, 2020
दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये, डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा
दिल्ली सरकार के ईंधन पर मूल्य वर्द्धित कर (वैट) बढ़ाने के बाद राजधानी में मंगलवार से पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। नई कीमतों के हिसाब से दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 71.26 रुपये और डीजल 69.39 रुपये में मिलेगा।
दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट पिछले 27 फीसदी के मुकाबले 30 फीसदी बढ़ाया है जबकि डीजल पर यह बढ़ोतरी 16.75 फीसदी से करीब दोगुनी 30 फीसदी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही डीजल सभी मेट्रो शहरों के मुकाबले दिल्ली में सबसे महंगा हो गया है।
एनसीआर के गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में भी इससे सस्ता डीजल उपलब्ध है। हालांकि पेट्रोल की कीमत दिल्ली में अब भी अन्य मेट्रो शहरों से कम है। दिल्ली के अलावा किसी और शहर ने यह बढ़ोतरी लागू नहीं की है।