न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Updated Tue, 05 May 2020 12:01 PM IST
शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन (फाइल फोटो)
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
Andhra Pradesh Government hikes liquor prices by 50%, taking the total overall hike in price of liquor to 75%. The revised rates will come into effect from today afternoon. Price hike imposed to discourage alcohol consumption: Chief Minister’s Office
— ANI (@ANI) May 5, 2020
लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को सीमित करने और सरकारी राजस्व बढ़ाने के मकसद से दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना शुल्क लगा दिया है। शुल्क की दर एमआरपी पर 70 फीसदी होंगी। मंगलवार सुबह से टैक्स की नई दरें लागू हो गई हैं।
इसलिए महंगी शराब पी रहे लोग
दरअसल करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन के चलते बंद शराब की दुकानें अब खुली हैं तो लोग किसी भी तरह से शराब खरीद लेना चाहते हैं। वहीं हरियाणा की सीमा सील होने के चलते वहां नहीं जाया जा सकता, जैसा कि अक्सर दिल्ली वाले करते हैं क्योंकि वहां शराब दिल्ली की मुकाबले सस्ती होती है।
पहले ही दिन पांच राज्यों में बिकी 554 करोड़ रुपये की शराब
सोमवार को पांच राज्यों में 554 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन कुल 736 जिलों में से 600 जिलों में दुकानें खुलीं। लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर उमड़ी। कुछ शहरों में तो दो किलो मीटर तक लंबी कतारें दिखीं। उत्तरप्रदेश में 225 करोड़, महाराष्ट्र में 200 करोड़, राजस्थान में 59 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ रुपये की शराब बिकी।