न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 05 May 2020 12:17 PM IST
ख़बर सुनें
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली के स्कूली लड़कों को इंस्टाग्राम चैट रूम पर बलात्कार को बढ़ावा देने पर कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है। पुलिस ने पकड़े गए छात्र का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और उसकी जांच भी की जा रही है।
The mobile phone of the apprehended student has been recovered and it is also being examined: Delhi Police Cyber Cell on Delhi school boys glorifying rape on a Instagram chatroom https://t.co/qiPO9eNgY5
— ANI (@ANI) May 5, 2020
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रविवार शाम वायरल हुए चैट ग्रुप ‘ब्यॉज लॉकर रूम’ की कारगुजारी ने अभिभावकों को स्तब्ध करके रख दिया है। दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं के लड़कों ने अपने साथ पढ़ने वाली और दोस्त लड़कियों को लेकर जिस तरह की भद्दी और अश्लील टिप्पणियां इंस्टाग्राम के एक चैट रूम में की हैं वे बेहद शर्मनाक हैं।
यहां तक कि लड़कों ने पोल खुलने पर एक और ग्रुप बनाकर लड़कियों की अभद्र तस्वीरों को वायरल तक करने की योजना बनाई। मामले ने जब तूल पकड़ा तो दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने केस दर्ज किया। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक लड़के को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहले ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं। आयोग ने दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नाबालिग लड़कियों के बारे में अभद्र पोस्ट को लेकर नोटिस जारी किया है।
दरअसल, स्कूली छात्रों द्वारा इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप ‘ब्यॉज लॉकर रूम’ बनाया गया था। ग्रुप चलाने वाले लड़के 16 से 18 साल के हैं। यह सब साथ पढ़ने वाली और अपनी मित्र किशोरियों के अंतरंग फोटो बिना उनकी जानकारी के शेयर करते थे। यहां तक कि इन लड़कियों पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी भी करते थे।
जब इस ग्रुप में एक नया लड़का जुड़ा तो उसने अपनी मित्र को यह बताया। सोशल मीडिया पर आशना शर्मा नामक यूजर ने इस ग्रुप को उजागर किया। उसने लिखा, मुझे अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा गुस्सा कभी नहीं आया। इन लड़कों को अपनी करनी पर कोई पछतावा तक नहीं है।