न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ठाणे
Updated Sat, 30 May 2020 05:33 PM IST
ख़बर सुनें
महाराष्ट्र के ठाणे में मां-बाप द्वारा मोबाइल फोन वापस लिए जाने से नाराज किशोर ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड स्थित एक घर में मंगलवार को यह वाकया हुआ।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्कूल में पढ़ने वाला 13 वर्षीय लड़का घर पर हमेशा मोबाइल में गेम खेलता रहता था। नवघर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर राकेश बिराजदर ने बताया कि बच्चे के मां-बाप उसे फोन से चिपके रहने को लेकर हमेशा डांटते रहते थे।
उन्होंने कहा कि समय पहले उन्होंने बच्चे से मोबाइल वापस ले लिया जिससे वह नाराज हो गया। 26 मई उसने कथित तौर पर घर के पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।