एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 22 Apr 2020 08:46 AM IST
‘बिग बॉस 13’ में रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अरहान खान (Arhaan Khan) का प्यार और टकराव दोनों ही देखा गया। शो के दौरान सलमान ने रश्मि को अरहान की निजी जिंदगी को लेकर आगाह भी किया था। इस बीच ऐसी खबरें भी आई थीं कि अरहान ने रश्मि के बैंक अकाउंट से 15 लाख रुपये भी निकाले हैं। हाल ही में रश्मि के फैंस ने सोशल मीडिया पर बैंक अकाउंट डीटेल्स लीक कर दी जिसमें अरहान ने 15 लाख रुपये लिए जाने के स्क्रीनशॉट हैं। अब इस मामले पर अभिनेत्री रश्मि देसाई का बयान आया है।
Hi! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m definitely enjoying your blog and look forward to new posts.