एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 03 Jun 2020 04:38 AM IST
ख़बर सुनें
एक साल के लिए उप-अध्यक्ष रहे कृष्णेंदु मजुमदार को नियुक्त करने का फैसला सोमवार को बाफ्टा की वार्षिक बैठक में में किया गया। उनका कार्यकाल अगले तीन वर्षों तक चलेगा।
इस मौके पर मजुमदार ने कहा, ‘यह साल हमारे उद्योग में कई लोगों के लिए मुश्किल और अशांत रहा है। पिप्पा, बाफ्टा के प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध कर्मचारियों और सदस्यों के साथ काम करते हुए, मैं चाहता हूं कि कोविड के बाद बाफता इस उद्योग को दोबारा खड़ा करने के लिए दिल से काम करें।’
उन्होंने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हम सभी पृष्णभूमि, जाति और लिंग के लोगों का समर्थन करें। बाफ्टा के जीवनकाल में विविधता और समावेश महत्वपूर्ण है, और हम अपने उद्योग में वास्तविक बदलाव के लिए अग्रणी बने रहेंगे।’
बता दें कृष्णेंदु मजुमदार ने 14 वर्षों से बाफ्टा के लिए योगदान दे रहे हैं और वो लर्निंग एंड न्यू टैलेंट कमेटी (2006 -2010), टेलीविजन समिति (2015-2019) के अध्यक्ष और नौ वर्षों के लिए तक ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य रहे हैं।
दुबई के बाद अब यहां भी लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघर, दर्शकों को लुभाने के लिए चलाई जा रही यह स्कीम