न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 03 Jun 2020 04:58 PM IST
श्रमिक स्पेशल ट्रेन
– फोटो : एएनआई
कोरोना महामारी से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने आपातकाल स्थिति में मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। रेलवे द्वारा चलाई गई इन विशेष ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई और दिशा-निर्देशों में भी बदलाव किए गए।
अब जब इन ट्रेनों का परिचालन बंद होने वाला है तब रेलवे की तरफ से रविवार तक के कुछ आंकड़े साझा किए गए हैं। रेलवे के मुताबिक, रविवार तक देशभर में 4040 ट्रेनें चलाई गई हैं। एक मई से अलग-अलग राज्यों द्वारा 256 ट्रेनें रद्द की गईं। इनमें सर्वाधिक ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश द्वारा रद्द की गईं।
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र ने सर्वाधिक 105 ट्रेन, गुजरात ने 47, कर्नाटक ने 38 और उत्तर प्रदेश ने 30 ट्रेनें रद्द की। एक मई से बुधवार (3 जून) तक रेलवे ने 4197 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें 81 अभी रास्ते में हैं, 4116 अपने गंतव्य तक पहुंच गई हैं और सिर्फ दस ट्रेन और चलाई जानी है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने आपातकाल स्थिति में मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया। रेलवे द्वारा चलाई गई इन विशेष ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई और दिशा-निर्देशों में भी बदलाव किए गए।
अब जब इन ट्रेनों का परिचालन बंद होने वाला है तब रेलवे की तरफ से रविवार तक के कुछ आंकड़े साझा किए गए हैं। रेलवे के मुताबिक, रविवार तक देशभर में 4040 ट्रेनें चलाई गई हैं। एक मई से अलग-अलग राज्यों द्वारा 256 ट्रेनें रद्द की गईं। इनमें सर्वाधिक ट्रेनें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश द्वारा रद्द की गईं।
रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र ने सर्वाधिक 105 ट्रेन, गुजरात ने 47, कर्नाटक ने 38 और उत्तर प्रदेश ने 30 ट्रेनें रद्द की। एक मई से बुधवार (3 जून) तक रेलवे ने 4197 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इनमें 81 अभी रास्ते में हैं, 4116 अपने गंतव्य तक पहुंच गई हैं और सिर्फ दस ट्रेन और चलाई जानी है।
Source link