Assam Writes To Centre Govt Favouring Extension Of Covid-19 Lockdown By 2 More Weeks Says Cm Sarbananda Sonowal – असम ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने की अपील की




असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों ने सरकार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील की है। वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र को पत्र लिखकर लॉकडाउन को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने की अपील की है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि सभी राज्यों को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी और असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र को अवगत करा चुकी है।

सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस पर विचार करने दिया जाए। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता। सभी राज्यों ने केंद्र को लिखा है जो बंद की अवधि बढ़ाए जाने पर फैसला लेगा। 

वहीं, देश में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।  

सार

  • लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने के लिए असम ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी
  • चिट्ठी में लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट पर विचार दिए 

विस्तार

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों ने सरकार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील की है। वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने केंद्र को पत्र लिखकर लॉकडाउन को 18 मई से दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने की अपील की है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होना है। गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि सभी राज्यों को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर शुक्रवार तक अपनी प्रतिक्रिया देनी थी और असम सरकार पहले ही अपने पक्ष से केंद्र को अवगत करा चुकी है।

सोनोवाल ने कहा कि उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण में उन रियायतों पर भी अपने विचार रख दिए हैं जो वह राज्य के लिए चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस पर विचार करने दिया जाए। मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं कहना चाहता। सभी राज्यों ने केंद्र को लिखा है जो बंद की अवधि बढ़ाए जाने पर फैसला लेगा। 

वहीं, देश में कोरोना के 3967 नए मामले सामने आए हैं जबकि 100 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 81,970 हो गई है, जिनमें 51,401 सक्रिय हैं, 27,920 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।  




Source link

Leave a comment