Angry Over Delayed Wages, Workers Attack Company Office In Solapur Maharashtra – महाराष्ट्र : वेतन मिलने में देरी होने से गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के कार्यालय पर बोला हमला




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Fri, 17 Apr 2020 06:03 PM IST

ख़बर सुनें

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम संगोला के पास जुनोनी में दिलीप बिल्डकॉन के कार्यालय की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 166 पर कंपनी के एक निर्माण प्रोजेक्ट में हजार से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।  

फिर, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगने के बाद फर्म के मैनेजर ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी उन्हें उनका वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं और फिलहाल केवल आधा भुगतान कर सकती है और कंपनी कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी नहीं करा पाएगी।  

वहीं, गुरुवार की शाम को कुछ नाराज कर्मचारी समूह बना कर कंपनी के कार्यालय पर एकत्र हो गए और एक बार में ही पूरे भुगतान की मांग करने लगे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय के स्टाफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जल्दी ही कर्मचारी कार्यालय पर और वहां खड़ी गाड़ियों पर पत्थरबाजी करने लगे 

अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और दो पुलिस की गाड़ियों समेत कुल चार गाड़ियों में भी भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति नियंत्रण में आई। पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पांच को गिरफ्तार किया गया है। 

सार

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में लॉकडाउन के चलते वेतन मिलने में देरी होने पर एक निर्माण फर्म के कर्मचारियों ने कंपनी के कार्यालय पर हमला बोल दिया। कर्मचारियों ने कार्यालय पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। एक अधिकारी ने बताया कि इस पत्थरबाजी में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

विस्तार

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम संगोला के पास जुनोनी में दिलीप बिल्डकॉन के कार्यालय की है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 166 पर कंपनी के एक निर्माण प्रोजेक्ट में हजार से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे।  

फिर, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगने के बाद फर्म के मैनेजर ने कर्मचारियों से कहा कि कंपनी उन्हें उनका वेतन देने की स्थिति में नहीं हैं और फिलहाल केवल आधा भुगतान कर सकती है और कंपनी कर्मचारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी नहीं करा पाएगी।  

वहीं, गुरुवार की शाम को कुछ नाराज कर्मचारी समूह बना कर कंपनी के कार्यालय पर एकत्र हो गए और एक बार में ही पूरे भुगतान की मांग करने लगे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय के स्टाफ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जल्दी ही कर्मचारी कार्यालय पर और वहां खड़ी गाड़ियों पर पत्थरबाजी करने लगे 

अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम चार पुलिस कर्मी घायल हुए हैं और दो पुलिस की गाड़ियों समेत कुल चार गाड़ियों में भी भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और स्थिति नियंत्रण में आई। पुलिस ने कहा कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पांच को गिरफ्तार किया गया है। 




Source link

Leave a comment