न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पोर्ट ब्लेयर
Updated Fri, 17 Apr 2020 06:51 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पेक्सेल्स
केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस के लिए नोडल अधिकारी अविजित रॉय ने बताया कि दक्षिणी अंडमान जिले के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के नौ सदस्यों को क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उक्त व्यक्ति में संक्रमण कैसे पहुंचा। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 12 मामले हो गए हैं।
इनमें से 10 पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पॉजिटिव मिले थे। वहीं, 11वीं मरीज एक महिला थी जो 24 मार्च को कोलकाता से इन्हीं लोगों के साथ एक ही उड़ान से वापस लौटी थी।
अधिकारियों ने कहा कि 10 मरीज कुछ दिन पहले ठीक हो चुके हैं और महिला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
क्या है पूल टेस्टिंग
प्रशासन कम किट का इस्तेमाल कर ज्यादा टेस्ट करने के लिए पूल टेस्टिंग का सहारा ले रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह नया तरीका दूर स्थित इन द्वीपों में उपलब्ध संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करने में प्रभावी है।
पूल टेस्टिंग में एक ही टेस्ट में कई सैंपल की जांच की जाती है। यदि सैंपल का एक समूह पॉजिटिव आता है जो उस समूह के सभी सैंपल की अलग जांच की जाती है। यहां के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक किट में पांच सैंपल का समूह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह 25 किट से हम 100 सैंपल की जांच कर सकते हैं।
सार
अंडमान निकोबार द्वीप समूप में शुक्रवार को एक सरकारी अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा सैंपल की पूल टेस्टिंग शुरू करने के बाद यह पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है।
विस्तार
केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस के लिए नोडल अधिकारी अविजित रॉय ने बताया कि दक्षिणी अंडमान जिले के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार के नौ सदस्यों को क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उक्त व्यक्ति में संक्रमण कैसे पहुंचा। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के कुल 12 मामले हो गए हैं।
इनमें से 10 पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पॉजिटिव मिले थे। वहीं, 11वीं मरीज एक महिला थी जो 24 मार्च को कोलकाता से इन्हीं लोगों के साथ एक ही उड़ान से वापस लौटी थी।
अधिकारियों ने कहा कि 10 मरीज कुछ दिन पहले ठीक हो चुके हैं और महिला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
क्या है पूल टेस्टिंग
प्रशासन कम किट का इस्तेमाल कर ज्यादा टेस्ट करने के लिए पूल टेस्टिंग का सहारा ले रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह नया तरीका दूर स्थित इन द्वीपों में उपलब्ध संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करने में प्रभावी है।
पूल टेस्टिंग में एक ही टेस्ट में कई सैंपल की जांच की जाती है। यदि सैंपल का एक समूह पॉजिटिव आता है जो उस समूह के सभी सैंपल की अलग जांच की जाती है। यहां के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक किट में पांच सैंपल का समूह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस तरह 25 किट से हम 100 सैंपल की जांच कर सकते हैं।
Source link