Aarogya Setu App Team Give Statement On Privacy Of Users Know About It – Aarogya Setu App: हैकर ने सिक्योरिटी पर उठाए सवाल तो सरकार ने कहा- नहीं है कोई खतरा




आरोग्य सेतु मोबाइल एप
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए पिछले महीने आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लॉन्च किया था। एक महीने के अंदर इस एप को नौ करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, लेकिन इसी बीच आरोग्य सेतु एप की प्राइवेसी को लेकर बवाल हो गया है। फ्रेंच हैकर Robert Baptiste ने ट्वीट करके एप की सिक्योरिटी को कमजोर बताया। बता दें कि Robert Baptiste ने ही आधार कार्ड की सिक्योरिटी पर सवाल उठाया था। अब आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने इस रिपोर्ट का जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यूजर्स का डाटा मोबाइल एप में पूरी तरह से सुरक्षित है।

आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा है कि इस एप में यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही इस एप में डाटा हैक होने का खतरा भी बहुत कम है।  

आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने आगे कहा है कि हमने एप की सुरक्षा को लेकर कई हैकर्स के साथ बातचीत की है। इससे हमें पता चला है कि आरोग्य सेतु की सुरक्षा को हैकर्स आसानी से तोड़ नहीं सकते हैं।

फ्रेंच हैकर Robert Baptiste ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप में खामी मिली है, जिसकी वजह से यूजर्स का डाटा हैक हो सकता है। हालांकि, हैकर ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप में मिली इस खामी को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है। 

हाल ही में इस मोबाइल एप ने नया रिकॉर्ड बनाया था। दरअसल, इस मोबाइल एप को अब तक 7.5 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस बात की जानकारी मिनस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रिक्स एंड आईटी की तरफ जारी प्रेस रिलीज से मिली है। इससे पहले इस मोबाइल एप ने सिर्फ 17 दिन में 6 करोड़ डाउनलोड्स का रिकॉर्ड बनाया था। मिनस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रिक्स एंड आईटी के मुताबिक, आरोग्य सेतु मोबाइल को लॉन्चिंग समय से लेकर अब तक 7.5 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। साथ ही इस एप ने लोगों की बहुत मदद भी की है।

भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने के लिए पिछले महीने आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लॉन्च किया था। एक महीने के अंदर इस एप को नौ करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, लेकिन इसी बीच आरोग्य सेतु एप की प्राइवेसी को लेकर बवाल हो गया है। फ्रेंच हैकर Robert Baptiste ने ट्वीट करके एप की सिक्योरिटी को कमजोर बताया। बता दें कि Robert Baptiste ने ही आधार कार्ड की सिक्योरिटी पर सवाल उठाया था। अब आरोग्य सेतु मोबाइल एप की टीम ने इस रिपोर्ट का जवाब देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यूजर्स का डाटा मोबाइल एप में पूरी तरह से सुरक्षित है।


आगे पढ़ें

टीम ने ट्वीट कर दी जानकारी






Source link

Leave a comment