वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- अटल निर्भर भारत अभियान के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है जो कि जीडीपी का 10 फीसदी यानी करीब 20 लाख करोड़ रुपये है। इससे मध्यम वर्ग और एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग काफी को काफी फायदा पहुंचेगा। यदि हमारा संकल्प #selfreliantIndia है तो हमारे पास वह सब कुछ है जिसकी मदद से हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कौशल, उद्यम और भावना की मदद से हमने कच्छ के भूकंप से हुई तबाह हुई धरती को एक समृद्ध क्षेत्र में परिवर्तित कर दिया।
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान- आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास! यही तो भारत की असली पहचान है। पीएम मोदी की प्रेरणा से देश की 130 करोड़ जनता कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। #AtmanirbharBharat के निर्माण से ही सशक्त विश्व का निर्माण होगा, #PMModi के इस स्वप्न को साकार करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं!
आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास!
यही तो भारत की असली पहचान है।
पीएम @narendramodi की प्रेरणा से देश की 130 करोड़ जनता कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है।#AtmanirbharBharat के निर्माण से ही सशक्त विश्व का निर्माण होगा, #PMModi के इस स्वप्न को साकार करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 12, 2020
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (सीपीआईएम) के महासचिव सीताराम येचुरी- लोगों को उम्मीद थी कि PM ज्वलंत मुद्दों पर बोलेंगे। लेकिन प्रवासी मज़दूर, राज्यों को साधन, बेरोज़गारी और भूख पर कुछ ठोस समाधान सुनने को नहीं मिले।
लोगों को उम्मीद थी कि PM ज्वलंत मुद्दों पर बोलेंगे। लेकिन प्रवासी मज़दूर, राज्यों को साधन, बेरोज़गारी और भूख पर कुछ ठोस समाधान सुनने को नहीं मिले। pic.twitter.com/YVPKQGfjC4
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 12, 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल- आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।
आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।
मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है: PM @NarendraModi जी #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/GgYkK0THgb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 12, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन- 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, #AatmanirbharBharat अभियान को एक नई गति देगा। राष्ट्र के नाम संबोधन में आज फिर देश के श्रमिकों, किसानों व देश के मध्यम वर्ग के प्रति पीएम मोदी की जी की चिंता झलकी।
20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज, #AatmanirbharBharat अभियान को एक नई गति देगा।
राष्ट्र के नाम संबोधन में आज फिर देश के श्रमिकों, किसानों व देश के मध्यम वर्ग के प्रति PM श्री @narendramodi जी की चिंता झलकी।#COVID19 को हराने और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का संकल्प भी दिखा। pic.twitter.com/reBSU58PsS
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 12, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला- वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में PM जी ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
वैश्विक महामारी कोरोना से महायुद्ध में PM जी ने अभूतपूर्व राहत पैकेज की घोषणा की है। देश के श्रमिकों, किसानों, रेहड़ी वालों से लेकर मध्यम वर्ग और उद्योग व व्यापार जगत तक के विकास के लिए 20 लाख करोड़ के ऐतिहासिक पैकेज से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला pic.twitter.com/EXH230mA70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस- केवल 20 लाख करोड़..? मोदी जी, ये महामारी है, सब कुछ चौपट हो चुका है। जीडीपी का केवल 10% नहीं, कम से कम जीडीपी का 50% तो दीजिये।
केवल 20 लाख करोड़..?
मोदी जी,
ये महामारी है,
सब कुछ चौपट हो चुका है।जीडीपी का केवल 10% नहीं,
कम से कम जीडीपी का 50% तो दीजिये।— MP Congress (@INCMP) May 12, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस- किसानों, MSMEs, आम आदमी, उद्योगों और हर वर्ग के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के लिए माननीय पीएम मोदी का बहुत बहुत धन्यवाद।
Thank you Hon PM @narendramodi ji for announcing of ₹20 lakh crore package for farmers, MSMEs, common man, industries and every segment for our economy !
Using 10% of our GDP is a huge decision even thought about ever !#AtmanirbharBharat
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 12, 2020
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार गोएनका- 20 लाख करोड़ के पैकेज के अलावा पीएम मोदी के भाषण से दो बातें सामने आती हैं, पहली बात यह है कि हमें कोरोना के बंधन में बंधकर नहीं रहना होगा। हमें अपना जीवन शुरू करना होगा। दूसरी बात यह है कि हमें स्थानीय चीजों को खरीदना शुरू करना होगा और इसके बारे में बातें करनी होगी।
Two takeaways for me from the PM speech, besides the 20L crore package. We cannot be hostage to the virus and need to get on with our lives. We have to start buying local and be vocal about it. @MahindraRise
— Pawan K Goenka (@GoenkaPk) May 12, 2020
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने कहा कि पीएम द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज का हम स्वागत करते हैं। मुझे यकीन है कि भारत के जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर यह पैकेज भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और हमें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।