Handwara Encounter: Martyr Soldier Dinesh Dead Body Not Reached Uttarakhand Today – उत्तराखंड: मौसम खराब होने से नहीं पहुंच सका शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर, इंतजार करते रह गए घरवाले




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अल्मोड़ा
Updated Mon, 04 May 2020 08:53 PM IST

शहीद दिनेश सिंह
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के भनोली तहसील के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव नहीं पहुंच सका। बताया गया है कि मौसम खराब रहने के कारण हेलीकॉप्टर गुरुड़ाबांज के लिए उड़ान नहीं भर सका।

देर शाम तक पार्थिव शरीर के पहुंचने को लेकर संशय बना रहा। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहीद के घर जाकर उनके माता-पिता को सांत्वना दी। उधर अल्मोड़ा से सिख रेजीमेंट की टुकड़ी भी पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गुरुड़ाबांज पहुंची हुई है।

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज, अल्मोड़ा जिले के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इधर सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की उम्मीद थी। इसे देखते हुए सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की पूरी तैयारियां भी कर ली गई थी।

प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और भाजपा नेता सुभाष पांडे, डीएम, एसएसपी सहित कई लोग गुरुड़ाबांज पहुंच गए थे।

बताया गया है कि अब शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को ही उनके गांव पहुंचेगा।  बाद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी ने शहीद दिनेश के घर जाकर उनके माता-पिता को सांत्वना दी। उधर सैनिकों की टुकड़ी ने सलामी देने का पूर्वाभ्यास भी किया।

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम तक शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर बरेली नहीं पहुंच सका था। सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंचा है और वहां से हवाई मार्ग द्वारा बरेली लाया जाएगा। सोमवार रात तक पार्थिव शरीर के बरेली पहुंच जाने की उम्मीद है। यदि मंगलवार सुबह मौसम ठीक रहा तो हेलीकॉप्टर से उनकी देह गुरुड़ाबांज लाई जाएगी। हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर पाने की स्थिति में सड़क से पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।
 

सार

  • प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने परिजनों को सांत्वना दी
  • अंतिम सलामी देने को सैनिकों की टुकड़ी भी पहुंची गुरुड़ाबांज
  • अब मंगलवार को होगी सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

विस्तार

उत्तराखंड में अल्मोड़ा के भनोली तहसील के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार को उनके गांव नहीं पहुंच सका। बताया गया है कि मौसम खराब रहने के कारण हेलीकॉप्टर गुरुड़ाबांज के लिए उड़ान नहीं भर सका।

देर शाम तक पार्थिव शरीर के पहुंचने को लेकर संशय बना रहा। इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शहीद के घर जाकर उनके माता-पिता को सांत्वना दी। उधर अल्मोड़ा से सिख रेजीमेंट की टुकड़ी भी पार्थिव शरीर को सलामी देने के लिए गुरुड़ाबांज पहुंची हुई है।

बता दें कि उत्तरी कश्मीर के एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज, अल्मोड़ा जिले के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इधर सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचने की उम्मीद थी। इसे देखते हुए सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की पूरी तैयारियां भी कर ली गई थी।

प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और भाजपा नेता सुभाष पांडे, डीएम, एसएसपी सहित कई लोग गुरुड़ाबांज पहुंच गए थे।


आगे पढ़ें

पहले बरेली और वहां से गुरुड़ाबांज लाया जाएगा पार्थिव शरीर




Source link

Leave a comment