Bollywood Stars Express Solidarity With The Asi Harjeet Singh After His Hand Was Chopped Off In An Attack – निहंगों से झड़प में कलाई कटवाने वाले Asi के समर्थन में बॉलीवुड, सनी देओल और सुनील शेट्टी सहित इन स्टार्स ने किया ट्वीट




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 29 Apr 2020 01:33 AM IST

पंजाब के पटियाला में पिछले दिनों पुलिस के रोकने पर निहंग ने  एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। डॉक्टरों ने उनका साढ़े सात घंटे तक सफल ऑपरेशन किया था। अब उनके हाथ की पट्टी खोली जा चुकी है, वो अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस खबर को सुनकर पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आए और उन्होंने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग बड़ी संख्या में हरजीत सिंह की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। बॉलीवुड  स्टार्स ने भी इस मुहिम में अपना समर्थन दिया है।




Source link

Leave a comment