Tseries Will Launch Aparshakti Khurana Milind Gaba King Kazi New Song Teri Yaari – अपारशक्ति पर फिर मेहरबान हुआ टी सीरीज, इस बार बना दोस्तों की तिकड़ी का गाना




मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Mon, 27 Apr 2020 11:18 AM IST

म्यूजिक लेबल टी सीरीज लॉकडाउन के इस दौर में संगीत प्रेमियों को उत्साहित करने के लिए एक और म्यूजिक वीडियो ‘तेरी यारी’ लेकर आ रहा है। भूषण कुमार के निर्माण में बना ये म्यूजिक वीडियो तीन दोस्तों की गहरी दोस्ती की बातें करता है। दोस्ती की कसमें वादे करते इस गीत को मिलिंद गाबा, किंग काजी और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने गाया है और यह म्यूजिक वीडियो इन तीनों पर ही फिल्माया भी गया है।




Source link

Leave a comment