एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Mon, 27 Apr 2020 11:01 AM IST
ट्विटर पर सुबह से सोशल मीडिया यूजर्स रामानंद सागर की रामायण के लिए अवॉर्ड की मांग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर #AwardForRamayan भी ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस टीवी शो को काफी पहले ही अवॉर्ड मिल जाना चाहिए था और अगर अब तक नहीं मिला, तो अब मिलना चाहिए। याद दिला दें कि ये मांग अरुण गोविल के एक बयान सामने आने के बाद से शुरू हुई है।
#AwardForRamayan@PMOIndia i request to give them there best recognition as an award that they deserve too early.@arungovil12 sir, @LahriSunil sir, @DipikaChikhliya mam and late Dara Singh shaab, you all must deserve the best thing. pic.twitter.com/gtHGPwA1yD
— Abhinav Raj Rathore (@Warrior_Abhinav) April 27, 2020