एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 24 Apr 2020 09:34 AM IST
लॉकडाउन के दौरान प्रशंसकों के लिए एक और खुशखबरी है। ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के दोबारा प्रसारण के बाद अब जल्द ही ‘श्रीकृष्णा’ (Shri Krishna) टीवी पर वापसी कर रहा है। इस बात की जानकारी खुद दूरदर्शन चैनल ने ट्वीट करके दी। इस सीरियल के दोबारा शुरू किए जाने की मांग दर्शक लंबे वक्त से कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। दूरदर्शन ने इस शो को दोबारा दिखाए जाने का फैसला किया है।