Ncp Leader Maharashtra Cabinet Minister Test Positive For Coronavirus His Bodyguard Cook Too Test Positive – महाराष्ट्र: कोरोना वायरस की चपेट में आए कैबिनेट मंत्री, अस्पताल में भर्ती




न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Fri, 24 Apr 2020 08:59 AM IST

कोरोना वायरस की जांच (फाइल फोटो)
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संकमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच खबर आई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में हैं। अपने करीबियों और सुरक्षाकर्मियों के कोविड-19 पाए जाने के बाद मंत्री ने हाल ही में खुद को क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया था।

उन्होंने 13 अप्रैल से खुद को क्वारंटाइन किया हुआ था। उनके बॉडीगार्ड और कुक सहित 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि अब सांस लेने में दिक्कत होने के बाद एहतियात कदम उठाते हुए उन्होंने खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया है।

सूत्रों के अनुसार मंत्री को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के घर के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संकमितों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच खबर आई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में हैं। अपने करीबियों और सुरक्षाकर्मियों के कोविड-19 पाए जाने के बाद मंत्री ने हाल ही में खुद को क्वारंटाइन (एकांतवास) कर लिया था।

उन्होंने 13 अप्रैल से खुद को क्वारंटाइन किया हुआ था। उनके बॉडीगार्ड और कुक सहित 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 13 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि अब सांस लेने में दिक्कत होने के बाद एहतियात कदम उठाते हुए उन्होंने खुद को अस्पताल में भर्ती करा लिया है।

सूत्रों के अनुसार मंत्री को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6427 हो गई है जबकि 283 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के घर के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है।




Source link

Leave a comment