सचिन तेंदुलकर
– फोटो : सोशल मीडिया
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ अगले साल 24 अप्रैल 2021 को उनके 48वें जन्मदिन पर रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की है। यह घोषणा फिल्मकार महेश भट्ट की आवाज के जरिए की गई। सामने आए पोस्टर में एक घुंघराले बाल वाला बच्चा बैट के साथ नजर आ रहा है।
क्रिकेट के पिच पर खड़े इस बच्चे ने कंधे पर बल्ला टिकाया हुआ है। मेकर्स के अनुसार फिल्म का मोशन पोस्टर काफी प्रेरणादायक है जिसमें युवा क्रिकेटर कहते हुए नजर आता है कि ‘जब गॉड ने कहा खेलना है तो बस खेलना है।’ फिल्मकार महेश भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की। फिल्म की कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमेगी जो सचिन का जबरदस्त फैन होता है। हालांकि इसके अलावा फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
फिल्म के निर्माता विनय भारद्वाज के अनुसार, ‘आज सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के अवसर पर महेश भट्ट की आवाज से सजे हुए फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है।’ पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए काफी रोचक है कि मैं एक स्पोर्ट्स आधारित फिल्म में काम कर रहा हूं। मैं खुद सक्रिय रूप से खेल से जुड़ा रहा हूं तो यह मेरे लिए काफी खास है। ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ की कहानी मेरे लिए एक खास अनुभव होने वाला है।’ यह फिल्म प्रतिष्ठित क्रिकेटर के लिए सम्मान स्वरूप होगी।
गौरतलब है कि साल 2017 में सचिन तेंदुलकर पर आधारित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज हो चुकी है। यह एक डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसमें उनके क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया था। इसके साथ ही फिल्म में कई ऐसे दिलचस्प पहलू देखने को मिले थे जो पहले कभी सामने नहीं आए थें।
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ अगले साल 24 अप्रैल 2021 को उनके 48वें जन्मदिन पर रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने मोशन पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की है। यह घोषणा फिल्मकार महेश भट्ट की आवाज के जरिए की गई। सामने आए पोस्टर में एक घुंघराले बाल वाला बच्चा बैट के साथ नजर आ रहा है।
क्रिकेट के पिच पर खड़े इस बच्चे ने कंधे पर बल्ला टिकाया हुआ है। मेकर्स के अनुसार फिल्म का मोशन पोस्टर काफी प्रेरणादायक है जिसमें युवा क्रिकेटर कहते हुए नजर आता है कि ‘जब गॉड ने कहा खेलना है तो बस खेलना है।’ फिल्मकार महेश भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर पोस्टर साझा करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की। फिल्म की कहानी एक बच्चे के इर्द-गिर्द घूमेगी जो सचिन का जबरदस्त फैन होता है। हालांकि इसके अलावा फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
God of Cricket
– फोटो : amar ujala mumbai
फिल्म के निर्माता विनय भारद्वाज के अनुसार, ‘आज सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के अवसर पर महेश भट्ट की आवाज से सजे हुए फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है।’ पहलवान से अभिनेता बने संग्राम सिंह फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह मेरे लिए काफी रोचक है कि मैं एक स्पोर्ट्स आधारित फिल्म में काम कर रहा हूं। मैं खुद सक्रिय रूप से खेल से जुड़ा रहा हूं तो यह मेरे लिए काफी खास है। ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ की कहानी मेरे लिए एक खास अनुभव होने वाला है।’ यह फिल्म प्रतिष्ठित क्रिकेटर के लिए सम्मान स्वरूप होगी।
गौरतलब है कि साल 2017 में सचिन तेंदुलकर पर आधारित फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज हो चुकी है। यह एक डॉक्यूमेंट्री स्पोर्ट्स फिल्म थी जिसमें उनके क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया था। इसके साथ ही फिल्म में कई ऐसे दिलचस्प पहलू देखने को मिले थे जो पहले कभी सामने नहीं आए थें।
Source link
Đọc xong cảm thấy tự tin hơn hẳn.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy
Web lừa đảo, đánh cắp thông tin người dùng, cảnh báo không nên truy cập!