न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 22 Apr 2020 04:20 PM IST
लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
इससे पहले कोविड-19 पर रोज शाम चार बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की मीडिया ब्रीफिंग को बुधवार के लिए रद्द कर दिया गया। एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि कैबिनेट की मीटिंग और उसके बाद होने वाली ब्रीफिंग के चलते इसे रद्द किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्रालय संबंधी जानकारी भी होगी और अतिरिक्त जानकारी प्रेस रिलीज में दी जाएगी।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के लिए मॉनिटरिंग टीम बनाई है। इस टीम में मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी शामिल हैं। इस टीम को कोरोना नियंत्रण की कमान सौंपी गई है। अग्रवाल शाम चार बजे नेशनल मीडिया सेंटर पर संवाददाता सम्मेलन कर देश को कोरोना के हालात की ताजा जानकारी देते हैं।
वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। आज राजस्थान में 133, आंध्र प्रदेश में 56, गुजरात में 94 और कर्नाटक में सात नए मामले सामने आए हैं।
Health briefings will now be reduced to 4 days a week, press releases and Cabinet briefing on alternate days.
— ANI (@ANI) April 22, 2020
Bạn có thể chia sẻ thêm tài liệu được không?
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy