एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 21 Apr 2020 02:17 AM IST
लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर एक बार फिर से लोगों की मांग के बाद रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ। इस सीरियल ने आते ही टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। लेकिन शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड को लेकर कई लोग भड़क गए। लोगों ने आरोप लगाया कि राम और रावण के बीच हुए युद्ध के दौरान कई सीन्स को एडिट कर दिया गया। अब इस मामले पर दूरदर्शन की तरफ से सफाई आई है।