न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Updated Tue, 09 Jun 2020 07:16 PM IST
ख़बर सुनें
राजस्थान में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार दो लोगों को मंगलवार को जयपुर की एक अदालत ने 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि चिमनलाल नायक बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक संविदा कर्मी थे और विकास तिलोतिया गंगानगर में फील्ड गोला बारूद डिपो के एक ट्रेडमैन थे। दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने कहा कि उन्हें एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने उन्हें 12 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। दोनों से जयपुर में केंद्रीय पूछताछ केंद्र में पूछताछ की जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि दोनों संदिग्ध कथित रूप से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारियां पहुंचाते थे।