ख़बर सुनें
इन उड़ानों को अलग-अलग फेज के आधार पर शुरू किया जाएगा। पहले फेज में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर, नई दिल्ली, मुंबई, लेह, बंगलूरू, धर्मशाला, अहमदाबाद की उड़ानें शुरू होंगी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए मास्क और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट पर खास बंदोबस्त किए हैं।
एयरपोर्ट के फ्लोर पर एक मीटर के अंतराल पर एक स्पेशल मार्किंग की गई है। यह मार्किंग इसलिए की गई ताकि यहां आने वाले यात्रियों के बीच कोई संशय न रहे और वे उचित दूरी पर मार्किंग पर ही चलें। इसके साथ ही पैसेंजर्स के बीच विमान में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी विमानन कंपनियों को कह दिया गया है।
इसमें बुकिंग की गई चेयर के अलावा एक चेयर को टेप या मार्कर से मार्क कर दिया जाएगा। सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों के लिए पारदर्शी शीट प्रदान की गई हैं, जिससे कि कोई फिजिकल कांटेक्ट न हो सके।
इसके साथ ही एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन का प्रबंध भी किया गया है। एयरपोर्ट पर कई स्थानों पर पीपीई किट्स भी रखवाई गई हैं। वहीं एयरपोर्ट पर खुलने वाले शो रूम मालिकों से स्पष्ट कहा गया है कि वह यात्रियों से टेक-अवे पर ज्यादा ध्यान देंगे।
इसके साथ ही यात्रियों से डिजिटल पेमेंट ही लेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर लगी स्क्रीन और अन्य माध्यमों पर क्या करें और क्या न करें, इसके लिए बोर्ड पर लिखकर कई हिदायतें डिस्प्ले की गई हैं। इसके साथ ही यात्रियों को प्रिंटेड बोर्डिंग पास लाने के लिए कहा गया है।
ये है उड़ानों का शेड्यूल…
विमान डेस्टिनेशन अराइवल डिपार्चर
एक जून से 24 अगस्त गो एयर
अहमदाबाद-चंडीगढ़-श्रीनगर 10.50 11.50
25 मई से 30 जून इंडिगो
मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई 11.30 12.10
27 मई से 27 जून एयर इंडिया
लेह-चंडीगढ़-लेह 11.30 1320
25 मई से 30 जून इंडिगो
दिल्ली- चंडीगढ़-दिल्ली 11.40 12.40
27 मई से 28 जून एयर इंडिया
दिल्ली-चंडीगढ़ दिल्ली 12.10 14.10
25 मई से 30 जून एयर एशिया
बंगलूरू चंडीगढ़-बंगलूरू 12.25 13.00
25 मई से 30 जून इंडिगो
बंगलूरू-चंडीगढ़-बंगलूरू 14.00 14.40
25 मई से 30 जून एयर इंडिया
धर्मशाला-चंडीगढ़-धर्मशाला 14.25 15.05
25 मई से 30 जून विस्तारा
नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली 14.45 15.30
1 जून से 24 अगस्त
श्रीनगर-चंडीगढ़-अहमदाबाद 15.30 16.30
1 जून से 24 अगस्त गो एयर
दिल्ली-चंडीगढ़-दिल्ली 17.45 18.45
1 जून से 24 अगस्त गो एयर
मुंबई-चंडीगढ़-मुंबई 20.30 21.30
25 मई से 30 जून एयर इंडिया
नई दिल्ली-चंडीगढ़-नई दिल्ली 20.35 21.00