10 Hindi Films In Making Based On Controversial Powerful Characters From Mythology To Crime – जे डे के हत्यारे और अश्वत्थामा किताबों से बाहर आने को बेताब, सुल्ताना डाकू और लादेन भी लगे कतार में




मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला, Updated Tue, 21 Apr 2020 12:46 PM IST

फिल्मों का किताबों से बहुत गहरा नाता रहा है। लेखकों की लिखी बेहतरीन किताबों पर शानदार फिल्में शुरुआत से ही बनती रही हैं, और आगे भी बनती रहेंगी। ब्रिटिश लेखक जेके रॉलिंग की लिखी किताबों पर बनी हैरी पॉटर सीरीज ने तो दुनिया भर में कमाई के भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस समय कोरोना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया पीड़ित है। इस वजह से सभी फिल्मों का काम फिलहाल बंद है। लेकिन लेखक की कलम तो अभी भी घर में बैठकर चल रही है। आज हम आपको भविष्य में आने वाली कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी किसी न किसी किताब पर आधारित है।




Source link

Leave a comment