Zaira Wasim Returns On Social Media After She Deactivate Account Over Locust Attack Called People Sin – सोशल मीडिया पर जायरा वसीम की फिर हुई वापसी, अभिनेत्री ने ट्विटर छोड़ने की वजह पर कहा- ‘मैं भी इंसान हूं…’




एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 31 May 2020 11:16 AM IST

फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वापसी कर ली है। हाल ही में उन्हें अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा जिसके बाद जायरा वसीम ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था। अब उन्होंने वापसी कर ली है साथ ही यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया से क्यों चली गई थीं। 




Source link

Leave a comment