न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Sat, 06 Jun 2020 04:49 PM IST
ख़बर सुनें
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण अब न्यायपालिका में भी पांव पसारने लगा है। कोलकाता की एक अदालत के दो जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अलीपुर न्यायालय में सेवारत दो जज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वे किस तरह से आइसोलेट होंगे और उनका इलाज कैसे होगा, इस बारे में परामर्श के लिए कोलकाता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी गई है।
फिलहाल एक अधिकारी ने बताया कि दोनों संक्रमित जज का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। जो लोग दोनों न्यायाधीशों के संपर्क में आए थे, उनको टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 4025 सक्रिय मामले हैं, जबकि कुल संक्रमित मामलों की संख्या 7,303 है।