वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
– फोटो : File
ख़बर सुनें
30 हजार की दर्शक क्षमता वाला वानखेड़े स्टेडियम कई क्रिकेट मैचों के अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल का गवाह रहा है। जहां भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला हुआ था और भारत श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व कप विजेता बना था।
बीएमसी ए वॉर्ड की असिस्टेंट कमिश्नर चंदा जाधव ने बताया कि वानखेड़े स्टेडियम को क्वरंटीन सेंटर बनाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर स्टेडियम को हैंडओवर करने के लिए कहा गया। वहीं, बीएमसी उपायुक्त हर्षद काले ने बताया कि यहां 800 बेड का ऑक्सीजन युक्त क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में बनें क्वारंटीन सेंटर की तरह यह भी आधुनिकता सुविधाओं से लैस होगा। इसमें ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल की सुविधाएं होंगी। जिसमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा।
एमसीए को लिखे पत्र में असिस्टेंट कमिश्नर जाधव ने कहा कि बीएमसी स्टेडियम इस्तेमाल करने के बदले समय पर पेमेंट कर देगी। इससे पहले बीएमसी वरली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया को क्वारंटीन सेंटर बना चुकी है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के कारण बीएमसी अस्पतालों , होटल, स्कूल, कॉलेज, कम्युनिटी सेंटर व हॉल को क्वारंटीन सेंटर बना कर मरीजों का इलाज कर रही है।
एमसीए ने दिए थे 50 लाख
मुंबई में कोरोना वायरस फैलने के साथ ही कई संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया था। 26 मार्च को मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कोरोना से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपये दान दिए थे। उसी समय एसोशिएशन ने वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने का ऑफर दिया था।
महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 31 हजार लोग क्वारंटीन
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि सूबे में अब तक तीन लाख 31 हजार 151 लोग क्वरंटीन हैं। राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए योद्धा की तरह कार्यरत पुलिस के 127 अधिकारी और 1026 पुलिस कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। जिनका इलाज शुरू है।