Vicious Created Fake Facebook Page Of Dalai Lama’s Guru, Complaint Lodged – शातिरों ने बनाया दलाईलामा के गुरु का फर्जी फेसबुक पेज, शिकायत दर्ज




अमर उजाला नेटवर्क, धर्मशाला
Updated Fri, 24 Apr 2020 02:44 AM IST

धर्मगुरु दलाईलामा
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

शातिरों ने धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु लिंग रिंपोंछे का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर अनुयायियों से ठगी करने की कोशिश की है। शातिरों की ओर से दुनिया भर में फैले अनुयायियों से ठगी की भनक लगते ही धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु क्याब्जे योंगजिन लिंग रिंपोंछे के सचिव तेंजिन खेंसे ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में शातिरों के खिलाफ एफआआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की है। 

धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु लिंग रिंपोंछे के सचिव तेंजिन खेंसे ने बताया कि वर्ष 2018 से अभी तक तीन बार धर्मगुरु के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बना दिया है। अब हाल ही में फिर से शातिरों ने धर्मगुरु लिंग रिंपोंछे के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया है। फर्जी फेसबुक पेज के जरिए शातिर धर्मगुरु के अनुयायियों से डोनेशन मांग रहे हैं।

फर्जी फेसबुक पेज के बारे में हमें दुनिया भर में बसे कई अनुयायियों ने जानकारी दी। इसके बाद हमने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सूचना डालकर अपने अनुयायियों को शातिरों से सावधान कर दिया है। इसके अलावा हमने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में अज्ञात शातिरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आग्रह किया है। उधर, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। 

क्याब्जे योंगजिन लिंग रिंपोंछे धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु हैं। इनका निवास धर्मगुरु दलाईलामा के महल से करीब चार किलोमीटर दूर है। क्याब्जे योंगजिन धर्मगुरु लिंग रिंपोंछे के 7वें अवतार हैं।

क्याब्जे योंगजिन को धर्मगुरु दलाईलामा ने वर्ष 1987 में अपने गुरु लिंग रिपोंटे के अवतार के रूप में मान्यता दी थी। क्याब्जे योंगजिन लिंग रिंपोंछे 34 वर्ष के हैं। यह भारत में ही जन्मे हैं। शिक्षा दीक्षा पूरी करने के बाद अब वह दुनिया भर में प्रवचन देते हैं। दुनिया भर में इनके लाखों अनुयायी हैं।

शातिरों ने धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु लिंग रिंपोंछे का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर अनुयायियों से ठगी करने की कोशिश की है। शातिरों की ओर से दुनिया भर में फैले अनुयायियों से ठगी की भनक लगते ही धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु क्याब्जे योंगजिन लिंग रिंपोंछे के सचिव तेंजिन खेंसे ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में शातिरों के खिलाफ एफआआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की है। 

धर्मगुरु दलाईलामा के गुरु लिंग रिंपोंछे के सचिव तेंजिन खेंसे ने बताया कि वर्ष 2018 से अभी तक तीन बार धर्मगुरु के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बना दिया है। अब हाल ही में फिर से शातिरों ने धर्मगुरु लिंग रिंपोंछे के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाया है। फर्जी फेसबुक पेज के जरिए शातिर धर्मगुरु के अनुयायियों से डोनेशन मांग रहे हैं।

फर्जी फेसबुक पेज के बारे में हमें दुनिया भर में बसे कई अनुयायियों ने जानकारी दी। इसके बाद हमने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर सूचना डालकर अपने अनुयायियों को शातिरों से सावधान कर दिया है। इसके अलावा हमने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल में अज्ञात शातिरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आग्रह किया है। उधर, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। 


आगे पढ़ें

कौन हैं धर्मगुरु लिंग रिपोंछे 




Source link

Leave a comment