इक्वाडोर के गुआयाकिल में एक घर के बाहर ताबूत में छोड़े गए शव को सुरक्षित ढंग से दफनाने के लिए ले जाने का प्रयास करते स्वास्थ्य कर्मी।
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
टेक्सास में बृहस्पतिवार को 50 से अधिक लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गयी। राज्य में कोरोना वायरस के 1,033 नए मामले सामने आए हैं, जो 10 अप्रैल के बाद से अब तक का सबसे अधिक है। मार्च के मध्य में इस रोग के कारण यहां पहली मौत हुई थी। उसक बाद से यह किसी एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।
टेक्सास में अब तक कोरोना वायरस के 29,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और करीब 810 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है और यहां 10,39,909 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि 62,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कुछ व्यवसायों से प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। लोगों के घरों में ही रहने का आदेश चार अप्रैल से जारी था और यह आदेश बृहस्पतिवार आधी रात को समाप्त हो गया। सभी रिटेल स्टोर, रेस्तरां, सिनेमा घर, मॉल, पुस्तकालय और संग्रहालयों को खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन कहा गया है कि केवल 25 प्रतिशत लोगों को ही आने की अनुमति होगी।
चर्च में प्रार्थना के लिए भी अनुमति दी गयी है। आउटडोर खेलों के लिए भी अनुमति दी जाती है लेकिन इसमें चार से अधिक प्रतिभागी नहीं होने चाहिए। सार्वजनिक स्विमिंग पूल, बार, जिम और मसाज पार्लर बंद रहेंगे।