दिल्ली नोएडा बॉर्डर सील
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने रविवार को जारी दिशा-निर्देश में कहा है कि दिल्ली-नोएडा बॉर्डर लोगों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि पिछले 20 दिनों में 42 प्रतिशत मामलों का संक्रमण स्रोत दिल्ली में पाया गया है।
जिला प्रशासन ने 21 अप्रैल को दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराज्यीय यात्रा प्रतिबंध में एम्बुलेंस, डॉक्टरों, माल वाहक, मीडिया, कोरोना सेवाओं में शामिल लोगों और प्रशासन द्वारा जारी पास वाले लोगों को छूट दी जाएगी।
Rất chi tiết và dễ thực hành.
Trang web https://co88.org/ lừa đảo, nội dung đồi trụy