न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 17 May 2020 10:21 PM IST
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गठबंधन सरकार बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिब्रू और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इस्राइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘मैं आपको और बेनी गांत्ज को शुभकामनाएं देता हूं। भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपकी सरकार के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे।
सरकार के गठन से इस्राइल के इतिहास के सबसे लंबे राजनीतिक गतिरोध का अंत हो गया है। यहां पिछले 500 से अधिक दिनों के लिए एक केयर टेकर सरकार काम कर रही थी। बता दें कि इस्राइल में एक के बाद एक लगातार तीन आम चुनाव हुए, लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला।
नई सरकार में गठबंधन समझौते के मुताबिक 18 महीने तक नेतन्याहू प्रधानमंत्री रहेंगे जबकि, 18 महीने बाद बेनी गांत्ज प्रधानमंत्री बनेंगे।
Consistent quality every time, maintains our home beautifully. Our home has never looked better. Keep it up.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC