टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Updated Sun, 07 Jun 2020 04:12 AM IST
ख़बर सुनें
मैसेंजर एप टेलीग्राम की सेवा डाउन हो गई है। दुनियाभर के उपयोगकर्ता इस संबंध में शिकायत कर रहे हैं। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर अलग-अलग देशों के उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट डालकर इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
लोगों का कहना है कि वह टेलीग्राम एप के माध्यम से कोई भी संदेश भेज या प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार टेलीग्राम के डाउन होने की समस्या शनिवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे से शुरू हुई। लोगों के संदेश भेजने पर सर्वर कनेक्शन में गड़बड़ी की समस्या सामने आ रही है।
लोग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शिकायत कर जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम की सेवा में यह समस्या क्यों आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम के काम नहीं करने के संबंध में शिकायतें मध्य पूर्व, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, रूस, एशिया और अफ्रीका के देशों से ज्यादा आ रही हैं।