South Sensation Priya Mani Speaks To Pankaj Shukla During Lock Down On The Family Man And Maidaan – Lockdown Interview: ‘मैदान’ की हीरोइन का खुलासा, ‘मेरा तो पिटाई के बिना दिन ही नहीं पूरा होता था’




पंकज शुक्ल, मुंबई, Updated Sat, 23 May 2020 10:41 AM IST

मणिरत्नम की फिल्म रावण और रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में अपनी मोहक झलकियां दिखा चुकीं प्रियमणि जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म मैदान में नजर आएंगी। प्रियमणि से लॉकडाउन के दौरान ये खास बातचीत की पंकज शुक्ल ने।

हिंदी सिनेमा में वैजयंती माला से लेकर वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, श्रीदेवी तक दक्षिण भारतीय राज्यों से आने वाली अभिनेत्रियों की समृद्ध परंपरा रही है। इसी परंपरा में अब आपका नाम जुड़ रहा है, क्या सपने रहे आपके हिंदी सिनेमा को लेकर?

मेरा तो यह सपना ना जाने कबसे था। मैं यह कहना चाहूंगी कि मैं शुरुआत से ही एक हिंदी फिल्म करने का सपना देखती थी। मैं चाहती थी कि ज्यादा नहीं तो कम से कम एक हिंदी फिल्म तो मैं जरूर करूं। तब मैं सोचती थी कि अगर मैं एक फिल्म भी करती हूं तो मैं खुश रहूंगी और मुझे तसल्ली होगी कि मैंने कम से कम एक हिंदी फिल्म तो की है। मैं सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, सैफ अली खान और काजोल, करीना कपूर, करिश्मा, इन सब को देख कर बड़ी हुई हूं। लेकिन, हिंदी के लिए समय निकालना तब मुश्किल था क्योंकि मेरे पास वहां की फिल्में इतनी सारी थीं। धीरे धीरे मैंने अपना समय प्रबंधन ठीक किया। अब भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरे सपने सच हो रहे हैं।




Source link

2 thoughts on “South Sensation Priya Mani Speaks To Pankaj Shukla During Lock Down On The Family Man And Maidaan – Lockdown Interview: ‘मैदान’ की हीरोइन का खुलासा, ‘मेरा तो पिटाई के बिना दिन ही नहीं पूरा होता था’”

Leave a comment