अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Tue, 12 May 2020 06:28 AM IST
हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ अभिनेता शरमन जोशी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। लेकिन राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शरमन को किरदार उनकी पहली फिल्म में किए काम ने दिलवाया था। शरमन ने अमर उजाला से खास बातचीत करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘स्टाइल’ में काम किया तो उनके काम से राजू हिरानी बहुत प्रभावित हुए थे। वह कहते हैं, ‘जब राजू हिरानी सर ने ‘3 इडियट्स’ बनाना शुरू की तो उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्होंने मेरा काम ‘स्टाइल’ में देखा था। वह उससे बहुत प्रभावित थे। इसलिए ‘3 इडियट्स’ मुझे काम मिला।’