अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई, Updated Sat, 30 May 2020 12:01 PM IST
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर चोट लगी अंगुली के साथ फोटो पोस्ट करने वालीं हिंदी सिनेमा की युवा अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हुई उस घटना का खुलासा हो गया है। दरअसल, सान्या घर पर रहकर घरेलू काम करते हुए ही एक अनहोनी की शिकार हो गईं, जिससे कि उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में गंभीर चोट आ गई। इस चोट की वजह से सान्या को तुरंत अस्पताल जाना पड़ा और अपनी अंगुली की आपातकालीन सर्जरी भी करवानी पड़ी।